2023 यामाहा एरोक्स 155 लॉन्च, कीमत 1 लाख 43 हज़ार रुपये
स्कूटर प्रेमियों के लिए जापानी कंपनी यामाहा बड़ी खुशखबरी लेकरआई है…कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड 2023 यामाहा एरोक्स 155 को लॉन्च कर दिया है और कीमत रखी है मात्र 1 लाख 43 हज़ार रुपये….जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है…कंपनी ने इसको सेगमेंट फर्स्ट फीचर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है…नए एरोक्स में दिए जाने वाला ये फीचर सेगमेंट फर्स्ट है…साथ ही आपको 2023 एरोक्स 155 नए सिल्वर कलर के साथ भी देखने को मिलेगी जो स्कूटर प्रेमियों के लिए बड़ा आकर्षण है…आज हम इस वीडियो में आपको बताएंगे 2023 एरोक्स 155 की दमदार खूबियां…
कंपनी ने अपने इस स्कूटर को और भी मॉडर्न बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं…यामाहा एरोक्स 155 अब E20 फ्यूल फ्रेंडली है और OBD-II सिस्टम से भी लैस है। साथ ही इसमें मानक के रूप में हजार्ड बटन भी दिया गया है…लेकिन इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है…आपको बता दें कि यामाहा एरोक्स 155 में वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन यानि VVA से लैस 155CC का ब्लू कोर इंजन लगा है…कंपनी इस इंजन को अपने यामाहा R15 में भी ऑफर करती है। इसे स्कूटर में CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है…इस इंजन से 8,000 RPM पर 14.8 BHP और 6,500 RPM पर 13.9 NM का पीक टॉर्क जेनेरेट होता है।
2023 यामाहा एरोक्स 155 में आपको पोजीशनिंग लैंप के साथ एक LED हेडलाइट, एक LED टेल लैंप, मोबाइल चार्ज करने के लिए एक फ्रंट पावर सॉकेट, एक मल्टी-फंक्शन की और एक एक्सटेंडेड फ्यूल लेड दिया गया है। इसमें अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है जो 24.5 लीटर है…यानि हम ये कह सकते हैं कि कंपनी ने लेटेस्ट और मॉडर्न लुक देने के लिए 2023 यामाहा एरोक्स 155 में कई बदलाव किए हैं…
डिजाइन की बात करें तो इसमें 14-इंच के अलॉय व्हील, 140-सेक्शन रियर टायर, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं…शायद यामाहा ने इसके सस्पेंशन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया है…साथ ही इसमें 230 MM की फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे 130 MM का ड्रम ब्रेक मिलता है जो इसकी ऑनरोड सेफ्टी में इज़ाफा करता है…इस स्कूटर में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं…
कंपनी ने 2023 यामाहा एरोक्स 155 में नए कलर विकल्प भी ऑफर किए हैं…साथ ही ये स्कूटर अब सेगमेंट फर्स्ट ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से लैस होगा…आपको नई एरोक्स 155 में नया सिल्वर कलर भी देखने को मिलेगा…इससे पहले एरोक्स 155 में मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन कलर का ही विकल्प था…
कंपनी का मानना है कि लॉन्च के बाद से यामाहा एरोक्स 155 भारतीय स्कूटर बाजार में गेम चेंजर रहा है…इसने भारत में हर दोपहिया वाहनों के शौकीनों को अपनी ओर आकर्षित किया है…नई 2023 यामाहा एरोक्स 155 और रोमांचक फीचर्स के साथ ग्राहकों को आकर्षित करता है…साथ ही कंपनी के साथ-साथ ग्राहकों का भी मानना है कि अगर आप स्कूटर के शौकीन हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है…क्योंकि ग्राहकों का रिस्पांन्स देखते हुए कंपनी का मानना है कि भारतीय बाजार दोपहिया वाहनों में लेटेस्ट और बेहतरीन टेक्नोलॉजी लाने के लिए यामाहा के निरंतर प्रयास की सराहना करता है।
#yamaha #scooter #twowheeler