1 जून से लागू होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव, हर घर-हर जेब पर दिखेगा असर!

0
67
1st june rules update
1st june rules update

1 जून को होंगे 5 बड़े बदलाव-1st june rules update

आपकी जेब पर पड़ेगा बड़ा असर

LPG के दाम में होंगे बदलाव-1st june rules update

ATF और CNG-PNG रेट को लेकर बदलाव

SBI क्रेडिट कार्ड को लेकर हो सकता है

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट को लेकर भी बदलाव

पांचवां बदलाव आधार कार्ड अपडेट को लेकर है-1st june rules update

नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS… 1 जून से देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं. इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं. इस वीडियो में आपको हम वो पांच बड़े बदलाव बताने जा रहे हैं जो आपसे सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं… पहला बदलाव LPG के दाम में बदलाव को लेकर है..

ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं और 1 जून 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं. बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज देखने को नहीं मिला है. ऐसे में चुनाव खत्म होने से पहले लोगों को इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है. दूसरे बदलाव की बात करें तो ATF और CNG-PNG रेट को लेकर है..1st june rules update

LPG Cylinder की कीमतों में बदलाव के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल यानि ATF और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी संशोधित करती हैं. ऐसे में पहली तारीख को इनकी नई कीमतें भी सामने आ सकती हैं. गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी… तीसरा बदलाव SBI क्रेडिट कार्ड को लेकर हो सकता है.. 1 जून 2024 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड  का नियम बदलने जा रहा है. एसबीआई कार्ड के मुताबिक, जून 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे. इनमें स्टेट बैंक के ऑरम, एसबीआई कार्ड एलिट, एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज और एबीआई कार्ड पल्स, सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड, सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड और एसबीआई कार्ड प्राइम समेत अन्य शामिल हैं… चौथे बदलाव की बात करें तो ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट को लेकर है… 

जून महीने की पहली तारीख से होने वाले बड़े बदलावों में चौथा आपके ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा हुआ है. दरअसल, 1 जून 2024 से प्राइवेट इंस्टीट्यूट में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे, अभी तक ये टेस्ट सिर्फ RTO की तरफ से जारी सरकारी सेंटर में ही होते थे. अब प्राइवेट इंस्टिट्यूट में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों का ड्राइविंग टेस्ट होगा और उन्हें लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, इस बात का ध्यान रहे कि यह टेस्ट प्रक्रिया केवल उन प्राइवेट इंस्टिट्यूट में होगा जिन्हें RTO की तरफ से मान्यता दी जाएगी. इसके साथ ही 18 साल से कम उम्र का नाबालिग गाड़ी चलाता हुआ पाया जाता है, तो फिर उस पर 25000 रुपये का जुर्माना तो लगेगा ही, बल्कि 25 साल तक लाइसेंस भी इश्यू नहीं किया जाएगा…

वहीं पांचवां बदलाव आधार कार्ड अपडेट को लेकर है…ये जून की 14 तारीख से लागू होगा. दरअसल, यूआईडीएआई ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 जून कर दिया था और इसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है, ऐसे में अब इसके और बढ़ाए जाने की संभावना कम है. ऐसे में इसे फ्री में अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड होल्डर्स के पास कुछ ही दिन का समय बचा है… इसके बाद आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा.. तो ये वो बदलाव हैं जो जून में होने जा रहे हैं…  ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…

TAGS

rules to change from 1st june,rule change,utility news,new rules from 1st june,aadhar card free update,aadhar card free update online,aadhar card free update last date,aadhar card free update kaise karen,lpg cylinder,1 june new rules,lpg price,driving rules,एलपीजी की कीमत,ड्राइविंग के नियम,1 जून से नए नियम,lpg gas cylinder price,aadhar card,aadhar card mein jankari

#cng #biocng #compressednaturalgas #bus #cars #biogas #liebermitcng #lpg #naturalgas #biomethan #erdgas #autogas #m #autobus #k #lovato #strohimtank #spottingcng #t #avtoqaz #klimaschutz #auto #transport #drivewithcng #digitronic #cngstattdiesel #ecofriendly #cngcar #prozentregenerativ #alternativeantriebe

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here