10वीं पास के लिए खुशखबरी! Railway Board ने योग्यता नियमों में दी बड़ी छूट | Railway Board gives relaxation in educational criteria of level 1 or group d exam

HomeEducation NewsExam10वीं पास के लिए खुशखबरी! Railway Board ने योग्यता नियमों में दी...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पहले क्या था नियम? (Railway Level 1 Exam Rules)

इससे पहले तकनीकी विभाग के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कक्षा 10वीं की डिग्री और साथ ही NAC या ITI डिप्लोमा अनिवार्य था। हालांकि, अब बोर्ड ने इन नियमों में बदलाव करते हुए कैंडिडेट्स को बड़ी राहत दी है। नए नियमों के अनुसार, अब सिर्फ 10वीं डिग्री वाले या केवल ITI Diploma वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें

Rajasthan Village: IAS-IPS की फैक्ट्री है राजस्थान का ये गांव, जानिए क्या है इसका राज 

रेलवे बोर्ड ने जारी किया लिखित संदेश (Railway Board Notice)

रेलवे बोर्ड की ओर से सभी रेलवे जोन को 2 जनवरी को जारी एक लिखित संदेश में कहा गया कि इस मुद्दे की समीक्षा की गई और पहले के निर्देशों के आधार पर निर्णय लिया गया। रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि लेवल-1 पदों (लेवल-1 भर्ती के लिए आगामी सीईएन सहित) में भविष्य की सभी ओपन मार्केट भर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) होगी। 

यह भी पढ़ें

आज लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हैं ये झुंझुनू की बेटी, कभी खेतों में करती थीं काम, सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई

क्या है भारतीय रेलवे का लेवल 1 पोस्ट (Indian Railway Level 1 Recruitment Exam) 

भारतीय रेलवे में लेवल 1 पदों में विभिन्न विभागों के सहायक, पॉइंटमैन और ट्रैक मेंटेनर के पद शामिल हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में लेवल -1 पदों पर लगभग 32,000 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष आयु वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। वहीं आरक्षित श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट दी गई है। 

क्या रेलवे की लेवल 1 और ग्रुप डी परीक्षा अलग अलग है? 

रेलवे की लेवल 1 और ग्रुप डी परीक्षा अलग-अलग नहीं है। ये दोनों एक ही परीक्षा के नाम हैं। लेवल -1 को पहले ग्रुप डी कहा जाता था। बोर्ड ने हाल ही में इसका नाम बदलकर लेवल-1 कर दिया है। बोर्ड ने लेवल 1 परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता में बदलाव किया है।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon