1 लाख की स्‍कूटी और 14 लाख का नंबर! हिमाचल के इस आदमी ने लुटा दिया खजाना, क्‍या है इसमें खास

0
8

Last Updated:

Special Number Plate : हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग ने एक खास नंबर की नीलामी की, जिसे हमीरपुर जिले के रहने वाले संजीव कुमार ने 14 लाख रुपये में खरीदा. खास बात ये है कि उन्‍होंने यह नंबर अपनी 1 लाख रुपये कीमत…और पढ़ें

1 लाख की स्‍कूटी और 14 लाख का नंबर! आखिर क्‍या है इसमें खास

ट्रांसपोर्ट विभाग की नीलामी में स्‍कूटी का नंबर 14 लाख में खरीदा गया है.

हाइलाइट्स

  • संजीव कुमार ने 1 लाख की स्कूटी के लिए 14 लाख का नंबर खरीदा.
  • हिमाचल प्रदेश में यह दोपहिया वाहनों की सबसे बड़ी नीलामी है.
  • सोशल मीडिया पर इस नीलामी की खूब चर्चा हो रही है.

नई दिल्‍ली. शौक बड़ी चीज है. हिमाचल प्रदेश के एक युवक ने इस बात को फिर सच कर दिखाया है. उन्‍होंने एक स्‍कूटी खरीदी जिसकी कीमत तो महज 1 लाख रुपये के आसपास रही होगी, लेकिन इस स्‍कूटी पर जो रजिस्‍ट्रेशन नंबर लगाया है, वह बहुत खास है. इस नंबर को पाने के लिए उन्‍होंने पूरे 14 लाख रुपये खर्च कर दिए. जी बिलकुल सही पढ़ा आपने कि 1 लाख की स्‍कूटी पर 14 लाख का नंबर प्‍लेट लगाया है.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निवासी संजीव कुमार ने अपना शौक पूरा करने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग की नीलामी में हिस्‍सा लिया और 14 लाख रुपये खर्च करके अपनी स्‍कूटी के लिए HP21C-0001 नंबर को हासिल किया. ट्रांसपोर्ट विभाग की ऑनलाइन नीलामी में सिर्फ 2 बोलीदाताओं ने हिस्‍सा लिया. दूसरे बोलीदाता थे सोलन जिले के, जिन्‍होंने 13.5 लाख रुपये ऑफर किए लेकिन संजीव कुमार ने पूरे 14 लाख देकर इस बोली को जीत लिया.

किसे मिलेंगे 14 लाख रुपये
ट्रांसपोर्ट विभाग की इस नीलामी में किया गया 14 लाख रुपये का भुगतान सीधे राज्‍य सरकार के खजाने में जाएगा. इस नीलामी से विभाग को बिना एक्‍स्‍ट्रा खर्च किए ही लाखों का राजस्‍व मिल गया. ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभी तक प्रदेश में की गई दोपहिया वाहनों के नंबर प्‍लेट की सबसे बड़ी नीलामी है. इससे ज्‍यादा पैसा कभी किसी नंबर के लिए नहीं मिला है.

संजीव बोले-शौक के आगे सब फेल
संजीव कुमार ने नीलामी में खास नंबर जीतने के बाद कहा कि उन्‍हें खास नंबरों को एकत्र करने का जुनून है. यही कारण है कि उन्‍होंने अपनी नई स्‍कूटी के लिए वीआईपी नंबर हासिल कर लिया है. उन्‍होंने कहा, ‘जुनून के लिए कोई कीमत नहीं होती. अगर आप किसी खास चीज को चाहते हैं तो उसके लिए कीमत की तरफ मत देखिए.’ संजीव के बेटे दिनेश कुमार ने कहा कि उन्‍होंने पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत इस नंबर को हासिल किया है. रेस में 2 लोग थे, लेकिन नीलामी प्रक्रिया के तहत इसे हासिल किया गया है.

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
हिमाचल प्रदेश में हुई इस नीलामी की चर्चा न सिर्फ पूरे राज्‍य में हो रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे फिजूलखर्ची बताया तो कुछ ने इसे लाइफस्‍टाइल से जुड़ा मामला बताया. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी रहे जिन्‍होंने नीलामी के लिए इस्‍तेमाल किए गए डिजिटल प्रोसेस की भी तारीफ की. कुछ यूजर्स ने खास नंबर प्‍लेट के लिए दिख रहे इस जुनून की भी प्रशंसा की है.

authorimg

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें

homebusiness

1 लाख की स्‍कूटी और 14 लाख का नंबर! आखिर क्‍या है इसमें खास

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here