नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. यहां की पुलिस के पास अत्याधुनिक इक्विपमेंट हैं, ताकि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके. इसके बावजूद राष्ट्रीयय राजधानी में ऐसा मामला सामने आया है, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई. दिल्ली के एक होटल में एक 22 साल की युवती का शव मिला है. पुलिस ने बताया कि युवती के 23 साल के प्रेमी का शव गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर मिला है. इससे सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इन दोनों की मौत कैसे और क्यों हुई?
दरअसल, दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित एक होटल में 22 साल की एक महिला मृत मिली है, जो कुछ दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, महिला 14 दिसंबर को लापता हो गई थी और उसके परिवार के सदस्यों ने 16 दिसंबर को राज पार्क पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दिल्ली में बाहरी जिले के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसका शव 17 दिसंबर को एक होटल में मिला था. शव बरामद होने के बाद अधिकारियों ने पोस्टमॉर्टम कराया.
लवर की भी मौत
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला का 23 साल का प्रेमी सुरेन्द्र भी 18 दिसंबर को गुड़गांव में रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया था. अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत का तात्कालिक कारण अभी स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि शव के विसरा को जांच के लिए FSL भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि महिला ने खुद अपनी जान दी होगी. हालांकि, मौके पर से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि सबूतों के आधार पर एक्शन लिया जाएगा.
साउथ दिल्ली में बड़ा कांड
साउथ दिल्ली के खिड़की गांव में 19 साल की एक युवती का शव उसके घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि युवती को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसने बताया कि वह बिहार के धुमाटांड भंगहा गांव की मूल निवासी थी. पुलिस ने बताया कि उसने दिल्ली निवासी संदीप से उसकी पहली पत्नी की सहमति से सितंबर 2023 में शादी की थी. संदीप की पहली पत्नी बच्चे को जन्म नहीं दे पा रही थी, इसलिए दूसरी शादी की गई थी. युवती ने पांच महीने पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 22:13 IST