हैदराबाद आ रहे लुफ्थांसा एयरलाइन के विमान बोइंग ड्रीमलाइनर 787-9 की जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग, ये थी वजह | Lufthansa Airlines Flight Boeing Dreamliner 787-9 fly to Hyderabad emergency landing in Germany

0
18

इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली

लुफ्थांसा एयरलाइन ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि हमें हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली। इसलिए विमान को वापस फैंकफर्ट ले जाया गया। वहीं, ANI को हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि बम की धमकी तब मिली जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर था। इसलिए फ्लाइट भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाई और उसे अपने मूल स्थान पर वापस लौट गई।

यह भी पढ़ें

पूर्व CM विजय रूपाणी का पार्थिव शरीर आज राजकोट पहुंचेगा, शाम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बुल्गारियाई हवाई क्षेत्र में था विमान

फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे फ्रैंकफर्ट से उड़ान भरी।
विमान को सोमवार को लगभग 1.30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। विमान जब बुल्गारियाई हवाई में सीमा में था तब विमान में बम की सूचना होने पर उसे वापस बुला लिया गया। हालांकि, विमान की जांच के दौरान उसमें बम की सूचना महज अफवाह साबित हुई। इससे पहले थाईलैंड के फुकैट से दिल्ली के लिए आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद उसकी फुकैट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

यह भी पढ़ें

Ahmedabad Plane Crash: 248 शवों की हुई शिनाख्त, 170 ताबूतों का ऑर्डर, पायलट की आखिरी कॉल ने फिर रुलाया

विमानन कंपनियां अत्यधिक सतर्कता बरत रही

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद विमानन कंपनियां अत्यधिक सर्कता बरत रही है। बीते गुरुवार को हुए विमान हादसे में 297 लोगों की मौत हो गई। विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही हादसे का शिकार हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें से सिर्फ 1 व्यक्ति जिंदा बच पाया। विमान जिस इमारत से टकराया। उसमें मौजूद कई लोगों की भी जान चली गई।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here