दुश्मनों का दम निकालने, उनकी हर चाल को नकाम करने और सीमा पर अपनी सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए हिन्दुस्तान ने ऐसा पहरेदार तैनात किया है जो उनके चीथड़े उड़ा देगा…भारत अपनी सामरिक शक्तियों में दिन-रात इजाफा कर रहा है…सैन्य क्षमता के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियारों की ऐसी फौज खड़ी कर रहा है…जो दुश्मनों के हर वार को हवा में ही खाक कर देगा…भारत के सुरक्षा बेड़े में S 400 मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हो गया है…जिसे रूस
से खरीदा गया है…जो दुश्मनों का काल साबित होगा…
भारतीय वायुसेना ने रूस के आए S 400 एयर डिफेंस डिफेंस सिस्टम को चीन और पाकिस्तान सीमा पर तैनात कर दिया है जो पूरी तरह से ऑपरेशनल है…यानि अब चालबाज चीन और आतंक का आका पाकिस्तान दोनों की खैर नहीं…S-400 एयर डिफेंस डिफेंस सिस्टम इनके हर वार को नाकाम करेगा…हिन्द को आंख दिखाने की गुस्ताखी करने पर ये दुश्मनों की आंख निकाल लेगा…
भारत ने यह सिस्टम रूस से खरीदा है…भारत को तीन स्क्वाड्रन मिल चुके हैं जो ऑपरेशनल हैं…और बाकी के दो स्क्वाड्रन एक साल के भीतर मिल जाएंगे…2019 में S-400 मिसाइलों के पांच स्क्वाड्रन के लिए 35 हज़ार करोड़ की डील हुई थी…जिनमें से तीन पहले ही हिन्दुस्तान को मिल चुके हैं लेकिन बाकी दो की डिलीवरी रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण अटकी थी..जो इस साल पूरी हो जाएगी
रूस का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया का सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम माना था…इसका असर एंटी-एक्सेस और एरिया डिनायल के क्षेत्र में ज्यादा है…यानि चीन और पाकिस्तान की और से कोई भी हवाई हमला होता है तो उसको ये हवा में ही नाकामयाब कर देगा…जी हां…हर हवाई हमले को हवा में ही नष्ट करने की ताकत है…इसके जरिए लड़ाकू विमान, मिसाइल और ड्रोन जैसे कोई भी हमलावर हथियार को तबाह किया जा सकता है…
एक स्क्वाड्रन में आठ लॉन्चर होते हैं जो आठ ट्रक में आते हैं…यह चार अलग-अलग प्रकार की मिसाइलों के साथ एक साथ 36 लक्ष्यों पर हमला कर सकता है साथ ही 100 टारगेट को भी एक साथ पहचान कर लेता है…S-400 की मारक क्षमता 30 किलोमीटर की ऊंचाई के साथ 400 किलोमीटर तक है…ये 600 किलोमीटर दूर टारगेट को डिटेक्ट करता है और 400 किलोमीटर आते ही उन्हें डेस्ट्रॉय कर देता है…ये अमेरिका द्वारा विकसित टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम यानि THAAD से काफी उन्नत माना जाता है…
यानि दुश्मन जब भी हमला करेगा सीमा पर लगा ये मिसाइल डिफेंस सिस्टम उसे 600 किलोमीटर दूर ही डिटेक्ट कर लेगा और 400 किलोमीटर दूर ही उसे नष्ट कर देगा…S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम प्लेन, UAV बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों सहित कई तरह के हवाई खतरों को चुनौती देने और उनसे निपटने में सक्षम है…जिसमें स्टील्थ फाइटर जेट भी शामिल हैं…जिनको ये पल भर में खाक कर देता है…
S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को कहीं पर भी तैनात किया जा सकता है…इसको मात्र 5 मिनट में मैदानी इलाके में सेट कर सकते हैं…लेकिन पहाड़ी इलाक में 45 से 90 मिनट का समय लग सकता है…