हल्के वजन के डिजाइनर गहनों की बढ़ी मांग | ‘Lakhtakiya’ light weight designer jewellery in high demand

    0
    21

    बढ़ती कीमतों के बीच खरीदारों को लुभाने के लिए सर्राफा कारोबारियों ने इस बार हल्के वजन के डिजाइनर ज्वेलरी की रेंज उतारी है। ज्वेलर्स ने खासतौर पर छोटे-छोटे डिजाइनों की अंगूठियां, पतली चेन, हल्के झुमके, कान की बालियां और ब्रेसलेट आदि आकर्षक रेंज मंगाई है ताकि ग्राहक अपनी पारंपरिक खरीदारी की इच्छा पूरी कर सकें।

    भाव बढ़ने से बदली लोगों की पसंदकारोबारियों का कहना है कि सोने की ऊंची कीमतों ने मध्यमवर्गीय खरीदारों की पसंद को प्रभावित किया है, जिससे हल्के गहनों की मांग बढ़ी है। इससे बाजार में रौनक की उम्मीद है, लेकिन भारी गहनों की बिक्री कमजोर रह सकती है। कारोबारी मानते हैं कि पीली और सफेद धातु की बढ़ी कीमतें व्यापार को प्रभावित कर सकती हैं और ज्यादातर खरीदार शगुन तक सीमित रह सकते हैं।

    अक्षय तृतीया को लेकर लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा रखी है। सोने की कीमतों में वृद्धि के बावजूद लोगों का रुझान सोने के प्रति पहले की तरह ही बरकरार है। बस वजन में कटौती कर अपने बजट के अनुसार सोने की खरीदारी करने को ग्राहक तैयार हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर चांदी के सिक्के व पूजा आइटम पसंद किए जा रहे हैं। इसके लिए अग्रिम बुकिंग भी करा रखी है। बाजार में सोने और चांदी के हल्के आभूषणों के साथ-साथ डायमंड के आभूषणों की मांग देखी जा रही है। डायमंड के ब्रेसलेट, लाइट वेट सेट, कुंदन आदि डिजाइनर गहनों का चलन बढ़ा है।

    ————–क्या कहते हैं कारोबारी—————

    सोने व चांदी के बढ़े भाव को लेकर छोटे आइटमों पर लोगों का ध्यान अधिक दिख रहा है। फिर भी सोने के प्रति लोगों का रुझान अब भी बरकरार है। वैवाहिक सीजन व शगुन को लेकर लोग अपने बजट के अनुसार सोने की खरीदारी करेंगे। इसके लिए लोग वजन में कटौती कर रहे हैं। दस ग्राम वजन के सोने के बजाय लोग सात ग्राम ही लें सकेंगे। ग्राहकों के रुझान को देखते हुए सोने के सभी रेंज उपलब्ध कराएं जा रहे है।

    गौतमचंद बाफना, नवरतन ज्वेलर्स———————- इस बार हल्के वजन के गहने की मांग हो रही है। सोना व चांदी के दाम में वृद्धि होने से भारी वजन वाले गहने लेने का क्रेज इस बार बेहद कम हो गया है। लोगों के बजट को देखते हुए कम वजन में बड़े आकार की बनी ज्वेलरी उपलब्ध कराई जा रही है। दो और तीन ग्राम में बेहतरीन डिजाइन की ज्वेलरी कारीगरों ने तैयार की है। इसके अलावा चांदी के घरेलू आइटम की भी मांग है।- महेंद्र कुमार मुणोत, सिल्वर एम्पायर एनेक्स————-

    सोने व चांदी के बढ़े दामों ने ग्राहकों को प्रभावित किया है। बजट का असर आभूषणों के आकार और वजन पर पड़ेगा। इसके बावजूद इस दिन की परंपरा को निभाने के लिए लोग खरीदारी करेंगे। इस बार चांदी के सिक्के और पूजा आइटम की मांग अधिक हो रही है। इसके अलावा अन्य घरेलू आइटम भी लोग खरीदेंगे। इसके लिए लोगों ने अग्रिम बुकिंग करा रखी है।

    – तरुण कोचर, केपीएस सिल्वर————- अक्षय तृतीया को लेकर चांदी के सिक्के व लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की लोगों ने अधिक बुकिंग करा रखी है। इसके अलावा चांदी के घरेलू आइटम की खरीदारी ग्राहक कर सकते हैं। लोगाें ने शुभ मुहूर्त में खरीदाकी के लिए अग्रिम बुकिंग करा रखी है। ग्राहकों के पसंद व बजट के अनुसार पूरी तैयारी की गई है ताकि ग्राहक अक्षय तृतीया पर अनुसार मनपसंद चीजों की खरीदारी कर सकें।- अरिहंत लोढ़ा, सिल्वोरियम

    ————- सोने के भाव बढ़ने के कारण लोग कट डायमंड की मांग अधिक कर रहे हैं। डिजाइनर लुक में डायमंड ज्वेलरी को आसानी से पहनकर कहीं भी जाया जा सकता है। इसमें नेकलेस, इयर रिंग आदि सभी ज्वेलरी उपलब्ध कराई जा रही है। लोग एंटीक ज्वेलरी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। लोगों की पसंद के अनुसार सभी ज्वेलरी उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी की गई है।- सुनील मुथा, एन एन ज्वेलस

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here