सोनम की सास बोलीं, मेरी बहू को फांसी हो…, जैसे मेरा बच्चा मरा, वैसे तड़पा-तड़पाकर मारो | Sonam Raghuvanshi Arrest mother in law statement sonam ko fansi ho

0
22

सोने की चेन देख हुआ था अनहोनी का अंदेशा

राजा की मां ने बताया कि जब शिलॉन्ग जाने के लिए हम उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने गए। तो उन्होंने राजा के गले में सोने की चेन देखी। उन्होंने कहा कि राजा तुमने चेन क्यों पहनी? तब राजा ने उन्हें बताया कि सोनम ने कहा था चेन पहनने के लिए। तब उन्हें कुछ खतरा लगा। उन्होंने एक अजीब घबराहट भी महसूस की कि कहीं उनके बेटे राजा को कुछ न हो जाए। उन्होंने सोनम की मम्मी से भी इस बात का जिक्र किया था।

सोनम ने ही करवाए थे शिलॉन्ग के टिकट

सोनम की सास ने बताया कि जब राजा ने शिलॉन्ग जाने की बात कही, तब उसके भाइयों ने कहा था अभी नहीं, हम तीनों भाई एक साथ मिलकर चलेंगे। तब राजा ने कहा हां भैया ठीक है। लेकिन फिर पता चला कि सोनम तो पहले से ही शिलॉन्ग के टिकट बुक करवा चुकी है। सास ने बताया जब उन्हें पता चला कि शिलॉन्ग जाएंगे तो, उन्होंने कहा ये क्या होता है, तब सोनम ने कहा था कि वहां चाय की पत्ती उगाई जाती है।

सोनम कैसे सुरक्षित है, उसे एक खरोंच तक नहीं आई

सोनम की सास ने कहा कि सोनम अगर उससे प्यार करती थी, अगर राजा इस हालत में थी तो सोनम उसे छोड़कर कैसे चली गई। सोनम कैसे सुरक्षित रही, उसे एक खरोंच तक नहीं आई। बोलीं, आज समाज से विश्वास उठ गया है।

जैसे मेरा बेटा मरा, वैसे ही इन्हें तड़पा-तड़पा कर मारो

हमारे समाज में आज तक ऐसा कुछ नहीं हुआ था, आज समाज से विश्वास उठ गया है। जो आज ये काम हुआ है, तो सरकार से निवेदन है कि जैसे मेरा बच्चा तड़प-तड़पकर मरा, उसी तरह सोनम और उसकी टीम को तड़पा-तड़पाकर मारो।

कभी नहीं हुआ शक

सोनम की सास ने कहा कि वो मम्मी-मम्मी कहकर गले से लिपट जाती थी। उनके साथ उसका व्यवहार अच्छा था। कभी शक ही नहीं हुआ। संबंधित खबरें: सोनम की सास का बयान, राजा ने कहा था, सोनम मुझमें इट्रेस्ट नहीं लेती, किया था शादी से इनकार

सोनम के पिता का चौंकाने वाला दावा, जानें क्या बोले राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद क्या बोले सोनम के मम्मी-पापा?

कौन है राज कुशवाह, जिसके प्यार में दीवानी थी सोनम

‘राज कुशवाह’ सुनकर बोलीं कभी नहीं सुना ये नाम

राज कुशवाह के बारे में पूछताछ करने पर सोनम की सास ने कहा कि राज कुशवाह ऐसा कोई नाम उन्होंने नहीं सुना। ये तो उनके माता-पिता को ही पता होगा। बोलीं कि उनके माता-पिता ने ये भी नहीं बताया कि वो मिल गई।

आखिरी बार सोनम ने बताया था यहां के लोग नहीं समझते हिंदी-इंग्लिश

सोनम की सास ने कहा कि सोनम से उन्होंने जब आखरी बार बात की थी, तब उन्होंने ही उसे फोन किया था।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here