सेहत के लिए रामबाण है ये कटीला पौधा, इसमें अनेक बीमारियों का उपचार

0
19

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Health tips : पाचन तंत्र को मजबूत करता है, अनावश्यक थकान, ब्लड शुगर को भी खत्म करता है. जोड़ों के दर्द में भी कारगर. जूस बनाकर पीने से बीमारियों को खत्म करने में मदद मिलती है. असीमित ताकत और ऊर्जा देता है.

X

करौदें

करौदें का पौधा 

हाइलाइट्स

  • करौंदा पाचन तंत्र को मजबूत करता है.
  • अनावश्यक थकान को खत्म करने में मददगार.
  • इसका जूस ऊर्जा देने में कारगर है.

अमेठी. भारत औषधि प्रधान देश है. हमारे आसपास कई औषधीय ऐसी हैं जो सेहत के लिए रामबाण हैं. इनका प्रयोग सेहत को फिट रखने में कर सकते हैं. इन औषधियों में कई ऐसे पौधे होते हैं जो अनेक बीमारियों का इलाज कर सकते हैं. इनके सेवन से हम डॉक्टरों के चक्कर लगाने से छुटकारा पा सकते हैं. करौंदे का पौधा ऐसा ही एक औषधीय पेड़ है. करौंदे का पेड़ ही नहीं बल्कि उसका फल, पत्ता और उसकी पत्तियां तक कई बीमारियों में रामबाण फायदा करती हैं. उसके एक नहीं अनेक फायदे हैं.

लड़ने की क्षमता

करौंदा एक एंटीबैक्टीरियल गुण से युक्त पौधा है. इसमें कीटाणुओं से लड़ने की क्षमता होती है. ये पौधा गैस की समस्या को हमेशा के लिए खत्म करता है. हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करता है. अनावश्यक थकान, ब्लड शुगर को भी खत्म करने में ये कारगर है. जोड़ों के दर्द में ये पौधा काफी कारगर है. इसका जूस बनाकर पीने से बीमारियों को खत्म करने में मदद मिलती है. ये असीमित ताकत और ऊर्जा देता है.

हर भाग काम का

करौंदा कीटाणुओं से लड़ने में भी कारगर हैं. आंखों की रोशनी के लिए भी ये पौधा फायदेमंद होता है. इसका अचार भी शरीर की इम्यूनिटी मजबूत करता है. आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. मनोज तिवारी लोकल 18 से कहते हैं कि इस पौधे के कई फायदे हैं, जो सेहत के लिए चमत्कार की तरह है. इस पौधे का हर भाग बीमारियों में औषधि के रूप में काम आता है. सेहत को एकदम स्वस्थ रखने में करौंदा कारगर है.

homelifestyle

सेहत के लिए रामबाण है ये कटीला पौधा, इसमें अनेक बीमारियों का उपचार

[ad_2]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here