सीडीपीओ कार्यालय जर्जर,अनहोनी की आशंका

    0
    10

    उखड़ा प्लास्टर, बढ़ा छत गिरने का खतरा

    सीडीपीओ कार्यालय भवन पुराना होने की वजह से छत का जगह जगह से प्लास्टर उखड़ चुका है। बरसाती मौसम में तो बरसाती पानी छत से टपकता रहता है। इस वजह से सदैव कागजात भींगने का भी खतरा बना रहता है। विभागीय कर्मियों का कहना है कि सीडीपीओ कार्यालय भवन पुराना हो चुका है। पूर्व में गैराज था। वह भी लम्बे समय से बंद पड़ा है। छत से लोहे के सरिए बाहर निकल आए है। बरसाती पानी भी छत से टपकता है। यहां नए भवन बनाने की बहुत ज्यादा जरूरत है।

    करवाया है अवगत

    सीडीपीओ नवदीप कौर ने बताया कि सीडीपीओ कार्यालय के मरम्मत के लिए बजट के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। इस संबंध में पट्टे संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। यह प्रक्रिया पूर्ण होने पर शीघ्र ही बजट मिलेगा। इसके बाद कार्यालय की मरम्मत करवाई जाएगी।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here