विजयनगर सभा अध्यक्ष एवं टीम ने मैसूरु सभा अध्यक्ष प्रकाश दक रॉयल एवं सभा के पदाधिकारियों को दायित्व हस्तांतरण किया। इस मौके पर विजयनगर सभा अध्यक्ष मंगल कोचर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल मांडोत, संगठन मंत्री मनोहर लाल बोहरा, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश हिंगड़, अशोक बाबेल, युवक परिषद अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा, सह मंत्री पवन बैद आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन साध्वी उन्नतयशा ने किया।