सर्दी में बाहर है फाॅग, तो कार के अंदर AC चलाएं या Heater? सालों से कार चलाने वाले भी नहीं जानते सही जवाब

HomesuratAutoसर्दी में बाहर है फाॅग, तो कार के अंदर AC चलाएं या...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

શેત્રુંજી નદીના પટમાંથી રેતીચોરીના કેસમાં છ શખ્સના આગોતરા નામંજૂર | Anticipatory bail denied to six people in the case of sand theft from Shetrunji...

સ્ટાફ સાથે ગેરવર્તણુક કરી વાહનો લઈ નાસી ગયેલા ૧૩ શખ્સ સામે ગુનો દાખલ થયેલોજો જામીન આપવામાં આવે તો સમાજમાં ખોટો મેસેજ જશે : સરકારી...

AC Or Heater In Winter: ठंड के मौसम में फाॅग (धुंध) गाड़ी चलाने वालों को काफी परेशान करती है. फाॅग के वजह से सड़क पर देखने में काफी परेशानी होती है और इसके वजह से हर साल सैकड़ों गाड़ियों का एक्सीडेंट होता है. फॉग ज्यादा होने पर सड़क पर एकदम सामने की चीजें भी नहीं दिखतीं. वहीं अगर सर्दी ज्यादा हो तो कार के विंडशील्ड पर अंदर से भी फाॅल की परत जमने लगती है, जिसके वजह से समस्या और भी बढ़ जाती है और ऐसे में ड्राइव करना बेहद खतरनाक होता है. कई लोग कपड़े से बार-बार इसे साफ करते रहते हैं लेकिन फॉग दोबारा विंडस्क्रीन पर जमने लगता है.

विंडस्क्रीन पर फॉग को जमने से रोकने का उपाय भी कार में ही होता है, लेकिन बहुत कम लोगों ही कार के इस फीचर का इस्तेमाल जानते हैं. सर्दियों में कई लोग कार के अंदर काफी देर तक हीटर चलाकर ड्राइव करते हैं जिससे यह समस्या और भी बढ़ जाती है. तो विंडस्क्रीन से फॉग को हटाने का क्या है सही तरीका क्या है, आइए जानते हैं.

फॉग जमे तो करें ये काम
सर्दियों में कार की विंडस्क्रीन अंदर से धुंधली इसलिए हो जाती है क्योंकि बाहर का तापमान कार के अंदर के तापमान से कम होता है. इससे कार के अंदर की नमी ठंडी होकर पानी के छोट-छोटे बूंदों में बदल जाती है और शीशों पर जमने लगती है. ऐसा होने पर आपको बाहर की चीजें दिखना बंद हो जाती हैं. ठंड से बचने के लिए कई लोग हीटर चलाकर ड्राइव करते हैं, लेकिन इससे नमी और भी बढ़ जाती है और शीशों पर धुंध और अधिक जमने लगती है. ऐसे में हीटर चलाना धुंध से बचने के लिए सही तरीका नहीं है.

अगर शीशों पर फॉग जमे तो आपको हीटर नहीं बल्कि एयर कंडीशनर (एसी) को ऑन करना चाहिए. अब आप सोचेंगे की एक तो सर्दी और उपर से एसी ऑन करने से तो ठंड से हालत और भी खराब हो जाएगी. लेकिन कार की विंडस्क्रीन पर फाॅग को जमने से रोकने का यह साइंटफिक तरीका है.

एसी ऑन करने से कार के अंदर का तापमान बाहर के तापमान के बराबर होने लगता है. इससे विंडस्क्रीन पर धुंध जमना अपने आप बंद हो जाता है. धुंध हटाने के लिए आप एसी को कुछ देर चलाकर बंद कर सकते हैं. सफर के दौरान बीच-बीच में ऐसा करते रहने से शीशों पर फॉग नहीं जमेगी.

शीशों को नीचे रखने से हटेगी धुंध
अगर आप एसी नहीं चलाना चाहते तो कार की खिड़ियों के शीशों को थोड़ा नीचे करके भी छोड़ सकते हैं. ऐसा करने से बाहर की ठंडी हवा कार के अंदर आती रहेगी जिससे कार का टेम्प्रेचर कम हो जाएगा और शीशों पर धुंध नहीं जमेगी.

Tags: Auto News



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon