नई दिल्ली. सर्दियों में लोग अक्सर कार के अंदर हीटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हीटर का इस्तेमाल करने पर कई लोगों की तबियत खराब होने की भी शिकायत रहती है. ठंड में कार के अंदर हीटर चलाने से तबियत इसलिए बिगड़ती है क्योंकि उसे सही तापमान पर नहीं चलाया जाता है.
सर्दियों में कार हीटर का तापमान ऐसा होना चाहिए जो आपको आरामदायक लगे, लेकिन इसे अत्यधिक गर्म या ठंडा रखने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं हीटर को कितने टेम्प्रेचर पर चलाना सही होता है.
ठंड में कितना रखना चाहिए कार हीटर का तापमान
आमतौर पर कार हीटर का तापमान 20°C से 22°C (68°F से 72°F) के बीच रखना उपयुक्त होता है. यह तापमान आपको गर्माहट देता है और केबिन को आरामदायक बनाए रखता है.
सही तापमान रखने के लिए सुझाव
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का इस्तेमाल करें: यदि आपकी कार में यह फीचर है, तो इसे सेट करके केबिन का तापमान स्थिर बनाए रखा जा सकता है.
विंडो डिफॉगर का इस्तेमाल करें: अगर विंडशील्ड पर धुंध बन रही है, तो हीटर के साथ डिफॉगर का इस्तेमाल करें. यह गाड़ी के अंदर और बाहर के तापमान में संतुलन बनाए रखेगा.
सीट हीटर को चला सकते हैं: यदि आपकी कार में सीट हीटर है, तो इसे इस्तेमाल कर हीटर के तापमान को अधिक बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
ताजी हवा भी जरूरी: कभी-कभी बाहरी हवा को अंदर आने देने के लिए वेंट्स को थोड़ा खोल दें, जिससे अंदर की हवा साफ और ताजी बनी रहे.
सावधानियां
हीटर को ज्यादा गर्म टेम्प्रेचर पर न चलाएं, इससे असुविधा हो सकती है और ड्राइवर की सतर्कता पर असर पड़ सकता है. ज्यादा ठंडा या गर्म तापमान सेहत पर असर डाल सकता है. सही तापमान सेट करने से न केवल आपकी यात्रा आरामदायक होगी बल्कि ईंधन की खपत भी संतुलित रहेगी.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 18:58 IST