सरकार का बड़ा फैसला….  सस्ते हो सकते हैं स्मार्टफोन

HomeFinanceसरकार का बड़ा फैसला….  सस्ते हो सकते हैं स्मार्टफोन

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सस्ते हो सकते हैं मोबाइल फोन!

मोबाइल पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटी

कैमरा लेंस जैसे पार्ट्स पर अब कम टैक्स

भारत का मोबाइल एक्सपोर्ट हुआ डबल

ANCHOR

आप भी Mobile खरीदने का प्लान कर रहे हैं…. अगर हाँ.. तो ये खास वीडियो आपके लिए ही है…. जी हाँ.. अब आपका मोबाइल आपको सस्ते दाम में मिल जाएगा….  केंद्र सरकार ने मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 10% कर दी है…  इससे मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं…. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बैटरी कवर, मेन कैमरा लेंस, बैक कवर, प्लास्टिक और मेटल के अन्य मैकेनिकल आइटम…. GSM एंटीना और अन्य हिस्सों पर आयात शुल्क घटाकर 10% कर दिया गया है.. .. बीते दिनों मोबाइल कंपनियों ने सरकार से मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट घटाने के लिए 12 स्पेयर पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की थी…. कंपनियों का कहना था कि अगर चीन, वियतनाम जैसे देशों को मैन्युफैक्चरिंग में कॉम्पिटिशन देना है….  तो कॉस्ट में कमी लानी होगी…इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के मुताबिक मोबाइल फोन के जरूरी कॉम्पोनेंट्स जैसे कैमरा मॉड्यूल्स और चार्जर पर 2.5% से 20% तक इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है…. ये टैक्स चीन और वियतनाम जैसे लीडिंग मोबाइल मैन्युफैक्चरर देशों से कहीं ज्यादा है। ICEA ने कहा कि जब तक इन टैक्स को कम नहीं किया जाता, भारत की मोबाइल एक्सपोर्ट ग्रोथ धीमी रह सकती है.. .. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बिकने वाले 98% स्मार्टफोन देश में ही बनते हैं.. मैन्युफैक्चरिंग पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम होने का मोबाइल फोन सेक्टर को फायदा मिलेगा….  इससे भारत में मोबाइल के दाम भी कम होने की उम्मीद है.. टैक्स कंसल्टेंसी फर्म मूर सिंघी के डायरेक्टर रजत मोहन ने कहा, मोबाइल फोन के पार्ट्स के आयात पर शुल्क में कटौती से बड़े ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स को भारत में बड़े पैमाने पर मोबाइल असेंबली लाइनें स्थापित करने में मदद मिलेगी। इससे मोबाइल फोन एक्सपोर्ट बढ़ेगा.. इंडियन स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट 2022 में 7.2 बिलियन डॉलर यानि की करीब 60 हजार करोड़ रुपए था जो 2023 में 13.9 बिलियन डॉलर यानि 1.1 लाख करोड़ रुपए) हो गया…. 2024 में स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट 15 बिलियन डॉलर (करीब 1.2 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा रहने की उम्मीद है.. इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने एक बयान में कहा कि यह कदम भारत के मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को और भी ज्यादा कंप्टीटिव बना देगा. इस सेक्टर की की कंपनियां भारत में स्मार्टफोन बनाने की लागत को कम करने और चीन और वियतनाम जैसे देशों के साथ कांप्टीशन करने के लिए लगभग एक दर्जन कंपोनेंट्स में कटौती पर जोर दे रही हैं. आईसीईए ने पहले कहा था कि अगर सरकार कंपोनेंट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करती है और उन्हें कुछ कैटेगरीज में पूरी तरह से खत्म कर देती है तो भारत से मोबाइल फोन एक्सपोर्ट अगले दो वर्षों में तीन गुना बढ़कर 39 अरब डॉलर हो सकता है, जो वित्त वर्ष 2023 में 11 अरब डॉलर था..। तो अब आप भी समझ गए होंगे कि मोबाइल फोन आपको सस्ते में मिलने वाला है ..  

RATE NOW
wpChatIcon