समंदरमेंतैररहा 20 मिलियनटनगोल्ड, क्याआपकोभीमिलसकताहै?

HomeUncategorizedसमंदरमेंतैररहा 20 मिलियनटनगोल्ड, क्याआपकोभीमिलसकताहै?

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सोने का नाम लेते ही लोगों की आंखों में चमक आ जाती है…खासकर महिलाओं की…और ये भारत में सबसे ज्यादा होता है क्योंकि सोने के गहनों के लेकर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा क्रेज इंडिया में ही है…एक आंकड़े की बात करें तो भारत की 60 फीसदी से ज्यादा की आबादी के पास सोने का कोई ना कोई गहना ज़रूर है…और अब जब ये पता लगा है कि दुनिया के महासागरों में करीब 20 मिलियन टन गोल्ड तैर रहा है तो इसे लेकर चर्चा और तेज़ हो गई है…आज अपने इस वीडियो में हम इसी पर चर्चा करेंगे…

समंदर के बारे में अभी तक हम इसके अलग-अलग इलाकों में तमाम जीव-जन्तुओं के बारे में ही सुनते आ रहे हैं…लेकिन आप ये जानकर हैरान होंगे कि दुनिया भर के समंदर में सोने की एक बड़ी मात्रा मौजूद है…इस सोने की कीमत क्वॉड्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा हो सकती है…क्वॉड्रिलियन को आप ऐसे समझें कि 1 के बाद 15 शून्य…अब आपको ये लग रहा होगा कि जब इतना सोना है तो निकाला क्यों नहीं जा रहा है…इसे हासिल करना इतना भी आसान नहीं है…वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अटलांटिक और उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में 100 मिलियन मीट्रिक टन समुद्री जल में लगभग एक ग्राम सोना घुला हुआ है…वहीं भूमध्य सागर जैसे इलाकों में इसकी मात्रा थोड़ी ज्यादा हो सकती है…

100 मिलियन मीट्रिक टन समुद्री जल में ये मात्रा सुनने में कम लग सकती है लेकिन हमें इसकी बड़ी तस्वीर को देखना चाहिए…NOAA के एक पुराने अनुमान में कहा गया है कि धरती के समुद्री जल में लगभग 20 मिलियन टन सोना मौजूद है…

और अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 20 मिलियन टन सोने की कीमत कितनी होगी…सबसे बड़ी बात ये कि दुनिया भर के देशों को समंदर में अधिकार का एक और बहाना मिल जाएगा और इसको लेकर बाकायदा जंग भी हो सकती है…

यह सब सुनने में दिलचस्प लग रहा है लेकिन इस सोने को हासिल करना बहुत मुश्किल है…ना सिर्फ ये बहुत मुश्किल प्रक्रिया है बल्कि समुद्र से सोने को निकालने का कोई सस्ता तरीका भी हमारे पास नहीं है…लेकिन इसको लेकर प्रयास जारी हैं…इस सोने को कैसे समंदर से निकाला जाय इसको लेकर वैज्ञानिक तमाम रिसर्च कर रहे हैं…वैज्ञानिकों का अनुमान है दुनिया के महासागरों में 20 मिलियन टन सोना मौजूद है…लेकिन इसे समंदर के पानी से अलग करना एक टेढ़ी खीर है…

1941 के एक रिपोर्ट की बात करें तो उसमें समुद्री जल से सोना निकालने के लिए एक ‘इलेक्ट्रोकेमिकल विधि’ के बारे में बताया गया था…लेकिन इस प्रक्रिया में होने वाला खर्च सोने की कीमत से पांच गुना ज्यादा थी…सोने के लिए दुनिया के समुद्री जल को खंगालना फिलहाल इंसानों की पहुंच से बाहर है…अभी तक ये तो साफ नहीं हो पाया कि समंदर से सोना निकालने का प्रयास कहां तक पहुंचा है लेकिन इतना तो साफ है कि इससे समंदर का वातावरण ज़रूर प्रभावित होगा या यूं कहें कि खराब होगा…

 #gold #sea #seagold #worldgold

RATE NOW
wpChatIcon