व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़वाने के लिए टंकी पर चढ़ीं छात्राएं, पेट्रोल छिड़का, दी धमकी

HomesuratCareerव्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़वाने के लिए टंकी पर चढ़ीं...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img



जयपुर. स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा (RPSC School Lecturer Exam 2019) की तिथि आगे बढ़वाने को लेकर जारी आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ता जा रहा है. राजस्थान यूनिवर्सिटी (rajasthan university) में एक दिन बाद ही आंदोलनरत छात्राएं फिर से पानी की टंकी (water tank) पर चढ़ गईं हैं. कड़ाके की सर्दी में इस हाइराइज टंकी पर चढ़ी छात्राओं को नीचे उतारने के लिए जयपुर पुलिस समझाइश करने में जुटी हुई है, वहीं छात्राएं टंकी से उतरने का नाम नहीं ले रही हैं. लंबे समय से जारी आंदोलन के बावजूद सरकार ने पिछले सप्ताह ही आरपीएससी (RPSC) व्याख्याता भर्ती परीक्षा (RPSC School Lecturer 2019 Exam) अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित करने का निर्णय लिया था.

परीक्षा तिथि बढ़ाने तक आंदोलन जारी

एक दिन पहले 30 दिसंबर को भी यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल के पास पानी की टंकी पर छात्राएं चढ़ गईं थी. वहीं छात्र-छात्राओं ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए अलाव जलाकर भजन गाए और परीक्षा तिथि बढ़ाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही थी. बता दें कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 3 से 13 जनवरी तक आयोजित होने जा रही है और इसकी तिथि आगे बढ़वाने को मामला एक बार फिर तूल पकड़ता रहा है.

सीएम अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री रघु शर्मा ने लिया निर्णय

मुख्यमंत्री कार्यालय में 24 दिसंबर को बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुई वार्ता के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया. पिछले काफी समय से व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मुख्यमंत्री कार्यालय में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ वार्ता की. बैठक के बाद शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि व्याख्याता भर्ती परीक्षा अपने तय समय पर होगी.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan: Librarian Exam पेपर लीक के बाद पुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा रद्द

नए साल का ठहाकों के साथ स्वागत, देखें- सरपंच चुनाव पर कैसे हुआ हास्य

 

FIRST PUBLISHED : January 1, 2020, 16:50 IST



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon