वैभव के साथ आई फेक फोटो, अब कोर्ट पहुंची PBKS की मालकिन प्रीति जिंटा, जानिए क्या है पूरा मामला

0
13

<p style="text-align: justify;">पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा कुछ दिन पहले अपनी फेक फोटो को लेकर सुर्ख़ियों में थी. दरअसल वैभव सूर्यवंशी से गले मिलते हुए उनकी एक फोटो वायरल हुई थी. इस पर खुद प्रीति ने बताया था कि ये फेक फोटो है. अब 2 दिन बाद ही प्रीति जिंटा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है लेकिन क्यों.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रीति जिंटा के कोर्ट जाने की वजह वैभव सूर्यवंशी के साथ वायरल हुई फेक फोटो बिलकुल नहीं है. इसके पीछे वजह उनकी IPL टीम पंजाब किंग्स के सह-मालिकों से चल रहा विवाद है. KPH ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने पंजाब टीम के सह-निदेशक मोहिते बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट का रुख किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">खबर के अनुसार अनुसार प्रीति जिंटा ने 21 अप्रैल को हुई कंपनी की ईजीएम को अमान्य और अवैध घोषित करने की मांग की है. प्रीति का दावा है कि वो मीटिंग में बर्मन की ओर से वाडिया के सक्रीय समर्थन से कंपनी अधिनियम, 2013 ओर जनरल मीटिंग्स पर सचिवालय मानकों के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए आयोजित की गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रीति जिंटा ने की ये मांग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रीति ने मांग की है कि मुनीश खन्ना को कंपनी के निदेशन घोषित करने या बर्मन ओर नेस वाडिया को उस मीटिंग में पारित किसी भी प्रस्ताव को लागू करने से रोका जाए. उन्होंने मांग की है कि इस दौरान अन्य निदेशकों को उनकी ओर कारन पॉल की उपस्थिति के बिना कंपनी के मामलों से सम्बन्धित कोई कार्य करने से रोकने की मांग की है.</p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड में प्रीति जिंटा की 23 प्रतिशत हिसेदार है. ये कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत पंजीकृत एक निजी कंपनी है. ये कंपनी आईपीएल की फ्रेंचाइजी धारक है.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रीति ने इससे पहले भी मोहित बर्मन के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने मांग की थी कि मोहित बर्मन कंपनी में अपनी 11.5% हिस्सेदारी पर किसी अन्य पक्ष के अधिकार बनाने, बेचने पर हस्तांतरित करने से रोका जाए.</p>
<p><strong>इस साल ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार है पंजाब किंग्स</strong></p>
<p>दूसरी तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स इस साल शानदार प्रदर्शन कर रही है. 2014 के बाद पहली बार है जब पंजाब प्लेऑफ में पहुंची है. पंजाब के साथ बेंगलुरु, गुजरात ओर मुंबई ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है.</p>

[ad_2]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here