भारतीय दूतावास के सदस्यों का सम्मेलन हुआ संपन्न
भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में भारतीय दूतावास के सदस्यों के सम्मेलन की अध्यक्षता भी की। दो दिन तक चले इस सम्मेलन में अमेरिका में भारतीय दूतावास के सदस्यों के साथ अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूतों ने भी हिस्सा लिया। यह सम्मेलन अब संपन्न हो चुका है और इस दौरान हुई वार्ता से जयशंकर ने भरोसा जताया है भारत और अमेरिका की पार्टनरशिप में लगातार हो रहे विकास में और तेज़ी आएगी।
जयशंकर की होगी ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात
अपने अमेरिकी दौरे के दौरान भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन में शामिल अधिकारियों से भी मिलेंगे। इस दौरान जयशंकर भारत-अमेरिका के संबंधों को और मज़बूत बनाने के साथ ही कई अहम विषयों पर चर्चा करेंगे।