वायरल हो रहा शादी का यह कार्ड, दूल्हे ने लगाई ऐसी फोटो कि.. | This wedding card going viral, groom prints actor photo on it

0
10

दूल्हे ने कार्ड पर छपवाई एक्टर की फोटो

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुरनूल (Kurnool) शहर में एक दूल्हे (Groom) ने अपने शादी के कार्ड पर ऐसी फोटो छपवाई है जिसे देखकर मेहमान भी हैरान रह गए। साईं चरण नाम के एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर भगवान की फोटोज़ के साथ साउथ के सुपरस्टार एक्टर (Actor) महेश बाबू (Mahesh Babu) की फोटो भी छपवाई है। कार्ड के अनुसार साई चरण की शादी 9 मई, 2025 को है।

mahesh babu photo on wedding card
mahesh babu photo on wedding card

शादी का कार्ड हुआ वायरल

यह बात साफ है कि दूल्हा महेश बाबू का बड़ा फैन है, क्योंकि तभी उसने अपनी शादी के कार्ड पर साउथ सुपरस्टार की फोटो छपवाई है। महेश बाबू की फोटो लगने से यह कार्ड सामान्य कार्ड्स से अलग हो गया और इसी वजह से यह वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर महेश बाबू के फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस कार्ड को अजीबोगरीब भी बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें

India vs Pakistan: किसकी सेना ज़्यादा ताकतवर? अगर हुआ युद्ध तो किसका पलड़ा रहेगा भारी?

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here