लखनऊ पुलिस का तड़के एनकाउंटर…महिला से लूट के आरोपी बदमाश के पैर में लगी गोली, साथी फरार

0
7

यह भी पढ़ें

डंकी रूट से कबूतरबाज़ी: 100 मुकदमों में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीटलंदन, कनाडा समेत देश भर में बैठे 400 से ज्यादा आरोपी जांच के घेरे में

घायल बदमाश हिस्ट्रीशीटर अनीश पर दर्ज हैं 22 मुकदमे

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है उसकी पहचान हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर अपराधी अनीस के रूप में हुई। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनीस के खिलाफ 22 मुकदमे दर्ज हैं, अंधेरे का फायदा उठाकर अनीस का साथी फरार हो गया।आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि अनीश ने अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया था।

मुखबिर की सूचना पर घेरेबंदी, पुलिस कर झोंका फायर

बुधवार तड़के आलमबाग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लंगड़ा फाटक की तरफ से बाजपेयी चौक होकर मवैया के रास्ते पर बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों जा रहे हैं। पुलिस टीम ने लंगड़ा फाटक के समीप ग्राहम बेल मोड़ पुलिया के पास दोनों को रोकने की कोशिश की। बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की लेकिन बाइक फिसल गई, तब तक पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस को देखते ही एक इन पुलिस पर फायर ओपन कर दिया।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली, साथी फरार

पुलिस की जवाबी कारवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश वहीं गिर गया जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया।घायल बदमाश को पुलिस ने लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह सआदतगंज वजीरबाग शाही बड़ी मस्जिद निवासी हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर अपराधी अनीश है। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक, एक मोबाइल और लूट के 6 सौ रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि फर्रूखाबाद के भौरुआ कंपिल निवासी सर्वेश 6 जून को पत्नी अनुराधा के साथ रात करीब 11 बजे ई-रिक्शा से कृष्णानगर जा रहे थे। तभी आलमबाग बस स्टैंड के पास काली अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने अनुराधा का पर्स लूट लिया था। अनीश और उसके साथी ने ही लूटकांड को अंजाम दिया था।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here