रूस में इतिहास की नई किताब देगी पुतिन पर उठ रहे सवालों के जवाब
जब से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ है तभी से ही पुतिन पर इसको लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं…
रूस ने गलत किया, रूस को ऐसा नहीं करना चाहिए, रूस ने दुनिया में आशांति फैलाई…और तो और रूस पर इस युद्ध को भड़काने के भी आरोप लगते रहे…समय-समय पर इन सवालों के जवाब भी दिए गए…प्रमाण भी दिए गए कि युद्ध को उकसाने का काम रूस ने नहीं यूक्रेन ने किया है…लेकिन इन प्रमाणों की गवाही इतनी प्रभावी नहीं रही…खुद रूस में भी पुतिन के इस फैसले को लेकर सवाल पूछे जाने लगे थे…जिसके बाद अब रूस में इतिहास की नई किताब पढ़ाई जाएगी जिसमें पुतिन के फैसले और उसको लेकर उठ रहे सवालों को विस्तार से समझाया गया है…
रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूसी सरकार ने बच्चों के लिए नई हिस्ट्री बुक रिलीज की है…5 महीने में लिखी गई इस किताब में यूक्रेन पर हमले को सही ठहराया गया है…किताब में लिखा है कि यूक्रेन में डिमिलिटराइजेशन और डीनाजीफिकेशन की जरूरत थी…रूसी शिक्षा मंत्री सेर्गेय क्रासवतोव का कहना है कि किताब का मकसद स्कूली बच्चों को डीमिलिटराइजेशन और डीनाजिफिकेशन का मतलब समझाना है…
आपको बता दें कि एक ऐसा इलाका जहां फौज की मौजूदगी नहीं होती या वहां अमन की वजह से सेना की जरूरत नहीं होती उसे डिमिलिटराइज एरिया कहते हैं…वहीं डीनाजीफिकेशन का मतलब होता है कि हिटलर की लोगों को दबाने की जो मानसिकता थी, उसके उलट लोगों को आजादी देना, ताकि वो खुद को सही मायनों में आजाद महसूस कर सकें…उन्हें किसी बात का डर ना हो…वो अपनी विचारधारा के हिसाब से फैसले ले सकें…
दरअसल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अब तक ये नहीं माना है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है…वो हमेशा से यूक्रेन पर किए गए हमले को ‘स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन’ बताते आए हैं…इसी बात पर जोर देने के लिए नई किताब रिलीज की गई है….शिक्षा मंत्री सेर्गेय क्रासवतोव ने कहा कि नई किताब के जरिए 11वीं क्लास में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को यूक्रेन पर किए गए रूस के मिलिट्री ऑपरेशन के मकसद के बारे में बताया जाएगा…उनका कहना है कि यूक्रेन पर उनकी जीत के बाद किताब में उन अध्यायों को भी जोड़ दिया जाएगा…
इतिहास की इस किताब में 2014 में क्रीमिया पर किए गए कब्जे का भी जिक्र है…क्रीमिया पर हुए रूसी कब्जे को उस इलाके में शांति की स्थापना बताया गया है…इसमें कहा गया है कि रूसी सैनिकों ने क्रीमिया में शांति स्थापित की है…
इस किताब में अमेरिका समेत अन्य देशों की ओर से रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों का भी जिक्र किया गया है…इन प्रतिबंधों की तुलना 1812 में रूस पर हमला करने वाले नेपोलियन से की गई है…दूसरे शब्दों में कहें तो रूस पर लगे प्रतिबंधों को गलत बताया है…नई किताब में यह भी कहा गया है कि पश्चिम का मुख्य उद्देश्य रूस को अस्थिर करना है…
#russia #russiaukrainwar #russiaukrain #putin #zelensky