रात के अंधेरे में क्या आया सामने.. कार सीधी जा टकराई , वकील की मौत, सब इंस्पेक्टर घायल, अब पुलिस कर रहीं जांच | What happened in the darkness of the night… the car collided head-on, the lawyer died, the sub-inspector was injured, now the police is investigating

    0
    14

    यह भी पढ़ें

    भाई ने अपनी बहन की सहेली के साथ मौका देखकर किया Rape, 23 साल की युवती के साथ हुआ दुष्कर्म

    एडवोकेट गेनाराम का शव मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं भोमाराम की हालत गंभीर है, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि वकील गेनाराम व एसआई भोमाराम जैसलमेर से रामदेवरा किसी शादी में जा रहे थे।

    यह भी पढ़ें खाटूश्यामजी जा रहीं रोडवेज बस टकराई ट्रक से, उड़ गए परखच्चे, मच गई चीख पुकार, महिला की मौत, 12 घायल इस दौरान गांव के पास ट्रैक्टर में लगी पानी की टंकी का टायर पंक्चर हो गया। इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा ट्रैक्टर को सड़क पर ही खड़ा कर पंक्चर सही किया जा रहा था। पानी की टंकी के पीछे रिफ्लेक्टर लगा हुआ नहीं होने के कारण पीछे से आ रही कार पाने की भरी हुई टंकी में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि टंकी व कार पूरी बिखर गई।
    यह भी पढ़ें राजस्थान में बिगड़ा मौसम, आज इन जिलों में आंधी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किए ये अलर्ट जारी दर्दनाक हादसे में कार में सवार एडवोकेट गेनाराम (28) पुत्र सत्यनारायण निवासी भैंसड़ा व जोधपुर कमिश्नरेट में कार्यरत सब इंस्पेक्टर भोमाराम पुत्र भाखरराम निवासी रामदेवरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
    यह भी पढ़ें जयपुर में दो कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी घायलों को ग्रामीणों द्वारा जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान एडवोकेट गेनाराम ने दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर भोमाराम को जोधपुर रेफर किया गया। जहां इलाज जारी है।
    वकील गेनाराम के भाई समुन्दर ने ट्रेक्टर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रहीं है।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here