राजा से पहले यहां होने वाली थी सोनम की शादी लेकिन फिर… | Before Raja Raghuvanshi Sonam was set to marry into a business family in Dhar

0
10

धार के कारोबारी के बेटे के लिए आया था सोनम का रिश्ता

सोनम की शादी के लिए डेढ़ साल पहले धार के नानेवाड़ी के रहवासी कारोबारी हरीश रघुवंशी के बेटे मयंक रघुवंशी से विवाह का प्रस्ताव आया था। यह प्रस्ताव मयंक के मामा के परिवार के माध्यम से आया था। मामा के परिवार को उनके परिजनों ने सोनम का रिश्ता भेजा था। विवाह की बात चली तो दोनों के गुणों का मेल-मिलाप किया गया। इसमें दोनों के 25 गुण मिले थे।

यह भी पढ़ें

सोनम रघुवंशी ने राजा को मारने का सिग्नल दिया और जैसे ही खून देखा तो…

ज्योतिषाचार्य की बात सुन बदला मन

सोमन और मयंक के 25 गुण मिलने के बाद मयंक के परिवार वालों ने ज्योतिषाचार्य से बात की थी। तब ज्योतिषाचार्य ने कहा था कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा, यह रिश्ता उन्हें गंभीर स्थिति में डाल सकता है। ज्योतिषाचार्य की ये बात सुनने के बाद मयंक के परिवार वालों ने सोनम के विवाह प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था और शादी से इनकार कर दिया था। धार के रघुवंशी परिवार को जब राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी के शामिल होने का पता चला तो उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि समय पर ज्योतिष ने उन्हें समय रहते बचा लिया।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here