यूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम में इन डाक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगी एंट्री, चेक कर लें लिस्ट

HomesuratEducationयूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम में इन डाक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगी एंट्री, चेक...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आगामी अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2024 के लिए परीक्षा केंद्र की लिस्ट जारी कर दी है. यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली है. यूपीपीएससी ने परीक्षा केंद्रों के नाम और कोड को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upppsc.up.nic.in पर जारी है.

UPPSC PCS परीक्षा 2024 की विशेषताएं

UPPSC की तरफ से आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रत्येक पाली में कुल 200 अंक होंगे. जिसमें क्रमशः 150 और 100 सवाल होंगे. सही जवाब के लिए एक अंक दिया जाएगा. जबकि गलत उत्तर पर 0.33 अंक की कटौती की जाएगी. यह परीक्षा उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश की विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं के लिए चयनित करने के लिए आयोजित की जाती है.

ये भी पढ़ें-

नेशनल हेल्थ मिशन में निकली इस पद पर वैकेंसी, केवल ये कैंडिडेट्स ही कर सकते हैं अप्लाई

UPPSC परीक्षा केंद्र और कोड

UPPSC एडमिट कार्ड के माध्यम से उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र और उसके कोड की जानकारी प्राप्त होगी. उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके यह जानकारी देखनी होगी. प्रत्येक उम्मीदवार का एडमिट कार्ड उस केंद्र का नाम और कोड भी स्पष्ट रूप से दिखाता है जहां उन्हें परीक्षा देनी है.

आवश्यक दस्तावेज

UPPSC PCS परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेज साथ लेकर जाने होंगे. 22 दिसंबर को परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) की फोटोकॉपी और पासपोर्ट आकार की फोटो परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य होगा.

ये हैं जरूरी निर्देश

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कुछ निर्देशों का पालन करना होगा. पहले, उन्हें समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि किसी भी प्रकार की देरी से बचा जा सके. परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीएससी एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा. इसके अलावा, परीक्षा केंद्र पर कुछ वस्तुएं जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, घड़ी आदि लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

ये भी पढ़ें-

पढ़ाई के मामले में ये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूल, इतना रहता है पासिंग पर्सेंटेज

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon