यहां रविवार की छुट्टी हुई कैंसिल, कर्मचारियों को करना होगा काम | Sunday holiday cancelled in MP, employees will have to work

    0
    10

    शनिवार शाम को निगम आयुक्त संघ प्रिय ने तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें आयुक्त ने सभी अफसरों से कहा कि वह सर्वेक्षण के सभी पैरामीटर पर सख्ती के साथ कार्य करें और जिसे जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है वह सही ढंग से उसे निभाए और सर्वेक्षण टीम को कहीं भी गंदगी न दिखाई दे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बता दें नगर निगम की ओर से सर्वे में फाइव स्टार और वाटर प्लस के लिए दावा किया गया है। इसमें अभी दोनों ही में स्थिति सही नहीं है।

    स्वच्छता रैंकिंग के लिए इन पर देना होगा ध्यान

    ● कचरा कलेक्शन : शत प्रतिशत नहीं हो पा रहा है। ● सेग्रीगेशन : टीम एकजुट हुई, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग नहीं हो रहा। ● वेस्ट मैनेजमेंट : अभी जगह-जगह गंदगी दिखाई दे रही है।

    ● वाटर बॉडी : बैजाताल, लक्ष्मण तलैया और कटोरा ताल में सफाई के बाद पानी भरना बाकी है। ● पब्लिक टॉयलेट : 76 पब्लिक टॉयलेट में 70 सीटी-पीटी व 6 मूत्रालय हैं। सफाई सबसे बड़ी चुनौती है।

    ● नाले-नालियां : बड़े नाले 12 के साथ मेजर 40 और माइनर 32 सहित कुल 84 नाले-नालियां हैं। इनको साफ नहीं किया जा सका है। ● लैंडफिल साइड : लैंडफिल साइट पर प्लांट नियमित काम नहीं कर रहा, इसलिए 12 लाख टन कचरे का ढेर लगा है।

    ● स्लम (झुग्गियों की सफाई) : शहर की 67 झुग्गी बस्तियां हैं। इनके पीछे का कचरा सीवेज व जल भराव और सीवेज लाइन चोक होती रहती है। ● फाउंटेन : शहर में 12 फाउंटेन लगाने हैं, जो लगे हुए हैं वह भी बंद पड़े हुए हैं।

    ● पान की पीक : शहर को सुंदर बनाने के लिए मुख्य रोड की सभी दीवारों पर कलाकृति बनाई गई हैं, इन्हें गुटखा और पान की पीक से बचाए रखना बड़ी चुनौती है।

    इस तरह रखे गए हैं अंक

    ● स्वच्छ सर्वेक्षण में विभिन्न खंडों के लिए प्रथम चरण के लिए 500 अंक, द्वितीय चरण के लिए 500 अंक और तृतीय व चतुर्थ चरण के लिए 9000 अंक निर्धारित किए गए हैं।

    ● ओडीएफ और वाटर के लिए 1200 अंक का निर्धारित किए गए है। ● कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग के लिए 1300 अंक तय किए गए हैं। बैठक में ये दिए गए निर्देश : सभी अधिकारी सुबह क्षेत्र का निरीक्षण करें, जहां भी कचरा ठिया या सफाई रेगुलर नहीं हो रही है वहां सफाई कराए, घरों से निकलने वाला गीला व सूखा कचरा अलग-अलग लिया जाए, इसके लिए टिपर वाहन पर चलने वाले हेल्पर को समझाइश दें कि वह गीला-सूखा कचरा अलग अलग ही ले। डोर टू डोर वाहन प्रत्येक घर तक पहुंचे उसकी मैपिंग करें।

    यह बोले अधिकारी

    सर्वे टीम जल्द ही शहर में आ सकती है। इसकी तैयारियां को लेकर शाम को बैठक में सभी को सख्त निर्देश दिए हैं, जो कमियां है उन्हें तत्काल दूर करने के लिए कहा गया है।- संघ प्रिय, आयुक्त नगर निगम

    सर्वे को देखते हुए सभी कर्मचारियों के अवकाश को कैंसिल करते हुए रविवार को भी काम करने के लिए बुलाया गया है। सर्वे टीम कभी भी शहर में आ सकती है।अमरसत्य गुप्ता, उपायुक्त एसबीएम ननि

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here