मोबाइल में मैसेज देखकर पुलिस ने फिर ली कार की तलाशी, मिले 2.85 करोड़ रुपए | CG News: Police again searched the car and found Rs 2.85 crore

Homehigh courtChattisgarh High Courtमोबाइल में मैसेज देखकर पुलिस ने फिर ली कार की तलाशी, मिले...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

CG News: मैसेज में लिखा था 4.52 केजी, फिर

आमानाका पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इनोवा 3- BH-8886 J को पकड़ा था। इसमें सवार श्रीकांत सिंह और विनोद कुशवाहा को पकड़कर पूछताछ की गई थी। इस दौरान कार की सीट के नीचे गुप्त चेंबर बनाकर 1 करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक नकदी को रखा गया था। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया। दोनों को हिरासत में ले लिया गया। दूसरे दिन उनके मोबाइल की जांच की गई, तो डेविड नाम के व्यक्ति को मैसेज मिला। इसमें 4.52 केजी लिखा गया था। इस आधार पर पुलिस को फिर शक हुआ। पुलिस ने गाड़ी के पिछले हिस्से की जांच की, तो उसमें 2.65 करोड़ रुपए और बरामद हुए।

यह भी पढ़ें

CG News: पूर्व सीएम बघेल की फिर बढ़ सकती है मुसीबत, इस मामले में 4 अप्रैल को होगी सुनवाई

रोज हो रहा बड़ा खेल

शहर में हवाला का बड़ा खेल रोज हो रहा है। रोज करोड़ों रुपए इधर-उधर हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में भी एक बड़े व्यक्ति का नाम आया है, जिसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। उसे हवाला कारोबार के बड़े रैकेट से जुड़ा बताया जा रहा है।

पहले ही मिल गई थी राशि

सूत्रों के मुताबिक कार को चेकिंग के दौरान आईपीएस अमन झा और आमानाका थाना की संयुक्त टीम ने पकड़ा था। बताया जाता है कि पहले ही दिन कार में 4 करोड़ से अधिक रकम होने का पता चल गया था, लेकिन पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही थी। साथ ही वाहन के असली मालिक और आरोपियों को वाहन देने वाले के बारे में भी नहीं बता रही थी। अब दूसरे दिन मोबाइल के मैसेज की जांच से बाकी रकम का पता चलना बताया जा रहा है।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon
What would make this website better?

0 / 400