मोदी को ‘मोदी’ बनाते हैं उनके यहऐतिहासिक फैसले

0
93

दोस्तों, हम सभी को एक मार्च 2019 की वह ऐतिहासिक तारीख याद है जब पाकिस्तान सरकार ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को अपने कब्जे से मुक्त करने का ऐलान किया। उसी दिन भारत की विशाल जनता को इस बात का अहसास हो गया था कि यह एक नया भारत है और इसके ताकतवर प्रधानमंत्री का नाम नरेन्द्र मोदी है। नरेन्द्र मोदी ने अपने आक्रामक रणनीति और तगड़ी कूटनीति से प्रत्येक भारतवासी का दिल जीत लिया। अन्यथा साल 2013 में लांसनायक हेमराज के साथ की गई पाकिस्तानी सेना की बर्बरता को पूरी दुनिया ने देखा था।

बता दें कि पीएम मोदी पिछले 9 वर्षों से सत्ता में हैं, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ ऐसे बड़े निर्णय लिए जिन्हें इतिहास में सदैव याद रखा जाएगा। आइए जानते हैं, पीएम मोदी के उन ऐतिहासिक निर्णयों के बारे में ….

अनुच्छेद 370 का खात्मा

जम्मू-कश्मीर राज्य को लेकर अनुच्छेद 370 का खात्मा पीएम मोदी का ऐतिहासिक फैसला था। दरअसल ​भारत से प्यार करने वाला हर भारतीय अनुच्छेद 370 के खात्मे के पक्ष में ​था। जबकि देश में तुष्टीकरण के बल पर सत्ता हासिल करने वाले अधिकांश दल 370 के साथ खड़े थे। कई बार तो विपक्षी दल इस बात का मजाक उड़ाते थे कि बीजेपी के द्वारा 370 हटाने की बात कहना महज एक राजनीतिक स्टंट है। ऐसे में अपने मजबूत निर्णय से पीएम मोदी उन्हें भी चौंका दिया। 

आज कश्मीर में लाल चौक पर शान से तिरंगा लहरा रहा है। सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूल कालेजों तक में राष्ट्रगान और वंदेमातरम का गान चल रहा है। इतना ही नहीं श्रीनगर में जी-20 के शानदार आयोजन के जरिए विदेशी मेहमानों की मौजूदगी ने दुनिया को कश्मीर की हकीकत से रूबरू करा दिया।

C:\Users\LENOVO\Desktop\modi1.JPG

तीन तलाक को जड़ से खत्म

मुस्लिम बहनों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कुरीति तीन तलाक को जड़ से खत्म करने का फैसला इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। इस्लाम के ठेकेदार और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले नेता यह मान बैठे थे कि तीन तलाक की कुप्रथा अब देश से कभी खत्म न हो पाएगी। लेकिन पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज से सबको चौंका दिया।

आतंक पर जबरदस्त प्रहार की रणनीति

देश के एक बड़े तबके और पीएम मोदी के प्रशंसकों का मानना है कि साल 2014 के बाद से देश में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ। वरना 2014 से पहले काशी, अयोध्या, जयपुर, लखनऊ, या फिर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए आतंकी हमले में ना जाने कितने निर्दोष लोग मारे गए थे। अब देश में आतंकी हमले की कौन कहे, चीन से सटी भारत की सीमाओं पर जब हमारे जवान चीनी सैनिकों को पीटकर खदेड़ते हुए दिखते हैं तब देश में हर किसी का सीना चौड़ा होता है।

C:\Users\LENOVO\Desktop\modi.JPG

भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुर्नवापसी

भारत के इतिहास में सांस्कृतिक गौरव लौटाने की जब भी बात की जाएगी तब उसका श्रेय पीएम मोदी को ही दिया जाएगा। अयोध्या के भव्य राम मंदिर, वाराणसी में मां गंगा और विहंगम काशी विश्वनाथ कारीडोर, प्रयागराज के कुंभ, उज्जैन में महाकाल कारीडोर देखकर हर किसी के मन में केवल एक बात कौंधती है कि अब भारत की सांस्कृतिक ख्याति लौटने लगी है। अभी हाल में ही नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना से यह साबित हो चुका है कि राजधर्म के पालन में भी पीएम मोदी पीछे हटने वाले नहीं हैं। 

#historic decisions #PM Modi  #Modi # Prime Minister Narendra Modi # abolition of article 370 # triple talaq # terrorism # Cultural pride #Ram mandir #kashi vishwanath corridor #Sengol

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here