सोशल मीडिया की दुनिया में अबतक की सबसे बड़ी डील के बाद अब इसको लेकर तमाम चौंकाने वाली खबरें भी सामने आ रही हैं…एलन मस्क ने करीब 6 महीने पहले 44 बिलियन डॉलर का भुगतान कर TWITTER को खरीदा था…उसके बाद से माना जा रहा था कि मस्क TWITTER को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे…मगर ऐसा हुआ नहीं…44 बिलियन डॉलर में खरीदी गई कंपनी अब महज 15 बिलियन डॉलर की रह गई है जो अपने आप में हैरान करने वाली बात है…TWITTER की नैया पार लगाने के लिए एलन मस्क ने अपनी एक पुरानी मित्र लिंडा याकारिनो को चुना और कंपनी के सबसे बड़े सिंहासन पर बैठा दिया…यानि अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि TWITTER के दिन फिर से लौटेंगे…
आपको बता दें कि लिंडा याकारिनो ट्विटर की नई CEO बन गई हैं…अब देखना ये होगा कि क्या लिंडा अपने दोस्त की डूबती हुई कंपनी को उबार पाएंगी या नहीं…हालांकि उनका अनुभव काफी अच्छा है…इससे पहले वो कई कंपनियों में कमाल कर चुकी हैं…और अब TWITTER उनके लिए बड़ा चैलेंज है…ट्विटर की की कमाई में लगातार गिरावट हो रही और विज्ञापन से आने वाला राजस्व भी कम हुआ है…पिछले सात महीनों में ही कंपनी की कमाई 50 फीसदी तक गिर चुकी है. अब देखना होगा कि NBC यूनिवर्सल में लिंडा ने जो कमाल किया था उसे ट्विटर में दोहरा पाती हैं या नहीं…सबकी नजरें इसी पर टिकी हैं…
लिंडा याकारिनो NBC यूनिवर्सल मीडिया LLC में ग्लोबल ऐडवर्टाइजिंग एंड पार्टनरशिप्स की चेयरमैन थीं…कपंनी से वो 2011 में जुड़ी थीं…NBC यूनिवर्सल मीडिया को नई ऊंचाईयां देने में लिंडा का बहुत बड़ा हाथ है…उन्होंने कंपनी के लिए वन प्लेटफॉर्म बनाया था जिसने प्रीमियम वीडियो ईकोसिस्टम को बदल दिया…यह प्लेटफॉर्म विज्ञापनदाताओं को सभी स्क्रीन और फॉर्मेट में ऑडियंस तक पहुंचने में मदद करता है….NBC यूनिवर्सल की एपल, गूगल जैसे ब्रांड्स के साथ कॉमर्शियल पार्टनरशिप भी लिंडा की देन है…फॉर्च्यून और फोर्ब्स जैसे पब्लिकेशन उन्हें प्रभावशाली और शक्तिशाली महिला के रूप में जगह दे चुके हैं.
एलन मस्क ने पिछले महीने ही नए CEO की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा था, “मैं ट्विटर के नए CEO के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं…लिंडा मुख्य रूप से बिजनेस ऑपरेशन्स पर फोकस करेंगी, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करूंगा.”
लिंडा याकारिनो पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हैं…जो बहुत ही मेधावी थीं…विज्ञापन की दुनिया में बेहतरीन विकल्प खोजने में उन्हें महारत हासिल है…ऐड-सेल्स में भी लिंडा पूरी तरह से एक्सपर्ट हैं…वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक लिंडा याकारिनो और उनकी टीम ने अब तक ऐड-सेल्स से 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू जेनेरेट किया है…इसके साथ ही उन सभी क्षेत्रों का बेहतरीन ज्ञान रखती हैं जो TWITTER को बदलने के लिए ज़रूरी है
#linda #twitter #elonmusk #socialmedia