मारुति के 10 माॅडलों की बंपर बिक्री, लेकिन गले की हड्डी बनी ये सेडान, महीने में 700 यूनिट भी नहीं बेच पाई कंपनी

HomesuratAutoमारुति के 10 माॅडलों की बंपर बिक्री, लेकिन गले की हड्डी बनी...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने दशकों से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी बादशाहत कायम रखी है. हालांकि, अक्टूबर 2024 का महीना देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के लिए उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतरा. इस महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,59,591 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल अक्टूबर 2023 में 1,68,407 यूनिट्स के मुकाबले 5% कम है. फिर भी, सितंबर 2024 की तुलना में कंपनी ने अक्टूबर की बिक्री में 10% की वृद्धि हासिल की, जो फेस्टिव सीजन की वजह से संभव हो पाया.

मारुति की कुछ कारों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया, वहीं कुछ कारों की कम बिक्री के चलते कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा. आइए जानते हैं अक्टूबर 2024 में कैसी रही मारुति की कारों की बिक्री.

सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी अर्टिगा
अर्टिगा का अक्टूबर 2024 में सेल्स प्रदर्शन बेहतरीन रहा. यह कार 18,785 यूनिट्स की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. पिछले साल की तुलना में इस मॉडल की बिक्री में 32% का इजाफा हुआ.

Kia Carens price, Maruti Ertiga price, Renault Triber price, Maruti Eeco price, Best Family Cars, Best Family Cars under 6 lakh, Best Family Cars under 10 lakh, best 7 seater in 6 lakh, best 7 seater in 10 lakh

दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट रही जिसकी 17,539 यूनिट्स की बिक्री हुई. हालांकि, पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 20,598 यूनिट्स का था, यानी स्विफ्ट को 15% की गिरावट का सामना करना पड़ा.

ब्रेजा, फ्रॉन्क्स और बलेनो ने क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया. इनकी बिक्री भी 16,000 यूनिट्स से अधिक रही. वहीं, ग्रैंड विटारा ने 14,083 यूनिट्स की बिक्री के साथ शानदार 30% वार्षिक वृद्धि दर्ज की. डिज़ायर, वैगन आर और ईको भी 10,000 यूनिट्स से अधिक की बिक्री करने में सफल रहीं.

छोटी कारों का प्रदर्शन रहा फीका
छोटी कारों की बात करें तो मारुति ऑल्टो, जो कभी एंट्री-लेवल हैचबैक का चेहरा मानी जाती थी, अक्टूबर 2024 में सिर्फ 8,548 यूनिट्स बिकी. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 24% कम है. जिम्नी और एक्सएल6 जैसे मॉडल्स को भी झटका लगा. जिम्नी की बिक्री में 35% और एक्सएल6 में 25% की गिरावट दर्ज की गई. इनकी क्रमशः 1,211 और 3,285 यूनिट्स बिकीं.

maruti alto k10 emi, maruti alto k10 loan, maruti alto k10 features, maruti alto k10 emi calculations, maruti alto k10 specifications, maruti alto k10 mileage, maruti alto k10 performance

कुछ मॉडल्स ने संभाला मोर्चा
जहां कुछ कारों की बिक्री में गिरावट आई, वहीं इग्निस ने 12% की बढ़त हासिल की. इस मॉडल की 2,663 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. सेलेरियो और एस-प्रेसो की बिक्री में गिरावट के चलते इनकी संयुक्त बिक्री करीब 5,000 यूनिट्स पर सिमट गई. सियाज सेडान, जिसे लंबे समय से अपग्रेड की जरूरत है, ने केवल 659 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. एमपीवी सेगमेंट में इन्विक्टो की बिक्री में 38% की गिरावट आई और इस मॉडल की मात्र 296 यूनिट्स बिकीं.

maruti best selling cars, maruti lowest selling car, maruti ciaz low sales, lowest selling cars in india, best selling cars in india, maruti suzuki ciaz sales, maruti ciaz sales, maruti ciaz features, maruti ciaz specifications, maruti ciaz variants, maruti ciaz hybrid, maruti ciaz vxi plus, maruti ciaz ground clearance, maruti ciaz price in mumbai, maruti ciaz on road price mumbai, maruti ciaz on road price, maruti ciaz on road price pune

फेस्टिव सीजन के बावजूद बिक्री हुई कम
दिवाली जैसे बड़े फेस्टिव सीजन में भी मारुति सुजुकी को वैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, जिसकी उम्मीद थी. हालांकि, अर्टिगा, ब्रेज़ा, फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडलों की दमदार बिक्री ने स्थिति को संभाले रखा. मारुति सुजुकी को अपनी छोटी कारों और सेडान सेगमेंट में नए बदलाव लाने होंगे ताकि वह आने वाले महीनों में बाजार की मांग को बेहतर तरीके से पूरा कर सके.

Tags: Auto News, Auto sales, Maruti Suzuki



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon