महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक  XUV.e8 की सड़क पर हुई टेस्टिंग, जानिए क्या है इसके फीचर्स

0
105

फेमस वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम मचाती दुनिया में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन का अभी हाल में ही टेस्ट ड्राइविंग किया है। जी हां, दोस्तों इस इलेक्ट्रिक वाहन की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि पिछले साल महिन्द्रा ने जिस कॉन्सेप्ट मॉडल के बारे में बात की थी, उसकी तुलना मे नए इलेक्ट्रिक वाहन XUV.e8 में कई बदलाव किए गए हैं। 

आपको जानकारी के लिए बता दे कि मोटर बीम द्वारा कैप्चर की गई महिन्द्रा XUV.e8 को कुछ हद तक छुपाने की कोशिश की गई थी। लेकिन अभी हाल में जो फोटोज वायरल हो रहे हैं, उससे महिन्द्रा द्वारा प्रोडक्शन सेगमेंट के लिए किए गए महत्वपूर्ण बदलावों के संकेत मिलते हैं। पिछले साल प्रसारित कॉन्सेप्ट मॉडल के विपरीत महिन्द्रा XUV.e8 के प्रोडक्शन मॉडल में कुछ XUV700 जैसा अधिक पारंपरिक डिज़ाइन होगा।

पिछले साल देखे जाने वाले कॉन्सेप्ट मॉडल के रेडिकल क्लोज्ड ग्रिल और हेडलैंप डिज़ाइन को चेन्ज कर दिया गया है। इसके बदले में महिन्द्रा XUV.e8 के टेस्ट म्यूल में फ्रन्ट फेस को XUV 700 के समान रखा गया है। जिसमें केंद्र में बंद ग्रिल पर वर्टिकल स्लैट और  C आकार के ऑल-एलईडी हेडलैंप हैं। इतना ही नहीं महिन्द्रा XUV.e8 के फ्रंट बम्पर को XUV 700 की तरह बनाया गया है, जिसमें फॉग लैंप के लिए स्लिम हाउसिंग भी शामिल है।

यदि हम महिन्द्रा XUV.e8 के कलर की बात करें तो यह XUV 700 की तरह तांबे के कलर की हाइलाइट्स संभवतः फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप हाउसिंग, व्हील कैप और फ्रंट और रियर प्रोफाइल के वर्टिकल स्लैट्स पर दिखेगी। जबकि अन्य सभी इलेक्ट्रिक वाहन अपनी प्रकृति को दर्शाने के लिए नीले रंग का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। ऐसे में महिन्द्रा XUV.e8 की तांबे के रंग की हाइलाइट्स एक अलग फीलिंग्स को जोड़ती है।

हांलाकि इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों में महिन्द्रा XUV.e8 का इंटीरियर नजर नहीं आया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह XUV 700 जैसा ही होगा। बता दें कि महिन्द्रा की नई XUV.e8 वॉक्सवैगन के सहयोग से विकसित ऑल-न्यू बॉर्न.इलेक्ट्रिक INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।यदि हम महिन्द्रा XUV.e8 के फीचर्स की बात करें तो एक्सयूवी 700 की तुलना में यह कुछ बड़ी होगी, जिसकी जिसकी लंबाई 4740 मिमी चौड़ाई 1900 मिमी और ऊंचाई 1760 मिमी होगी। इसमें ईवी में 60 से 80 kwh का बैटरी पैक होगा। इस शानदार बैटरी पैक के जरिए महिन्द्रा XUV.e8 तकरीबन 400 से 450 किमी. को रेंज प्रदान करेगी। संभावना है कि महिन्द्रा XUV.e8 के लॉन्च होने के बाद इसकी प्रतिस्पर्धा टाटा हैरियर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ होना तय है।

#Mahindra  #electricXUV.e8  #tested  #road  #features #XUV700 #Tata Harriers #xuv

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here