Bike Cleaning With Toothpaste: आप अपनी बाइक को हफ्ते या 10 दिन में पॉलिश तो जरूर करवाते होंगे. सर्विस सेंटर में पाॅलिश करवाने पर 200 से 500 रुपये तक का खर्च आ ही जाता है. हालांकि, आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि सिर्फ 10 रुपये के खर्च में भी आप अपनी बाइक को चमका सकते हैं.
यह तरीका न केवल सस्ता है बल्कि आपको सर्विस सेंटर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. एक छोटे से जुगाड़ की मदद से आप अपनी बाइक को घर पर ही पॉलिश जैसी चमक दे सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
10 रुपये के टूथपेस्ट से गायब होंगे स्क्रैच
बाइक को चमकाने के लिए आपको बस 10 रुपये के व्हाइट टूथपेस्ट की जरूरत होगी. टूथपेस्ट में मौजूद हल्के घर्षणकारी गुण बाइक की सतह पर जमी गंदगी, हल्के स्क्रैच और ऑक्सिडेशन को हटाने में मदद करते हैं. इसके लिए आपको सफेद टूथपेस्ट, एक मुलायम कपड़ा या माइक्रोफाइबर कपड़ा और पानी की जरूरत होगी.
आपको सबसे पहले बाइक की सतह को गीले कपड़े से साफ करना होगा, ताकि उस पर जमी धूल और गंदगी हट जाए. इसके बाद, सफेद टूथपेस्ट को हल्के स्क्रैच या गंदे दिखने वाले हिस्सों पर लगाएं. टूथपेस्ट लगाने के बाद गीले माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से इसे सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे रगड़ें. इस प्रक्रिया से स्क्रैच और गंदगी धीरे-धीरे हटने लगती है और बाइक चमकदार दिखने लगती है.
रगड़ने के बाद एक साफ और गीला कपड़ा लें और टूथपेस्ट को पूरी तरह पोंछ दें. इसके बाद बाइक को सूखे कपड़े से पोंछकर चमका लें. इस ट्रिक से आपकी बाइक सर्विस सेंटर की पॉलिश जैसी चमकदार नजर आएगी.
इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान देने वाली बात यह है कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल केवल हल्के स्क्रैच और धातु या प्लास्टिक की सतहों पर ही करें. पेंट वाली सतहों पर इसे जोर से रगड़ने से बचें, क्योंकि यह पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही, व्हाइटनिंग एजेंट वाले टूथपेस्ट का उपयोग करने से बचें, क्योंकि ये पेंट की चमक को खराब कर सकते हैं.
Tags: Bike news, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 13:46 IST