मई में बिके रिकॉर्ड एक लाख इलेक्ट्रिकटूव्हीलर्स, मार्केट में ओला का दबदबा कायम

HomeVEHICLEमई में बिके रिकॉर्ड एक लाख इलेक्ट्रिकटूव्हीलर्स, मार्केट में ओला का दबदबा...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
C:\Users\LENOVO\Desktop\OLA2.jpg

बता दें कि कुछ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं पर गबन के आरोपों के कारण सरकार ने FAME-II के तहत सब्सिडी में कटौती कर दी थी, बावजूद इसके मई महीने में पहली बार इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के पंजीकरण ने 1 लाख का आंकड़ा पार किया।

यदि हम 1 जून के वाहन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों की बात करें तो अप्रैल में तकरीनब 86,259 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण हुआ था जो मई महीने में बढ़कर 1,04,771 यूनिट हो गया। ऐसे में सिर्फ एक महीने में 57 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

C:\Users\LENOVO\Desktop\data.JPG

इस मामले में मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक पहले पायदान पर रही जबकि दूसरे और तीसरे पायदान पर टीवीएस मोटर और एथर एनर्जी की मौजूदगी देखने को मिली। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने मई महीने में रिकॉर्ड 28,438 यूनिट की बिक्री की, जो अप्रैल में 21,991 यूनिट से 29 फीसदी अधिक था। वहीं टीवीएस मोटर्स, जो बिक्री के मामले में मार्केट में दूसरे स्थान पर थी। इस कंपनी ने मई में रिकॉर्ड 20,254 यूनिट की ब्रिकी की, जो अप्रैल महीने के मुकाबले 131 फीसदी ज्यादा था।

C:\Users\LENOVO\Desktop\OLA3.JPG

इन सबके बावजूद यह ध्यान देने योग्य बात है कि एथर एनर्जी, टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प के साथ-साथ भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाले स्टार्टअप की कथित तौर पर उनके एस्कूटर चार्जर और मालिकाना सॉफ्टवेयर को अलग से बिलिंग करने के सिलसिले में सरकार द्वारा जांच की जा रही थी।

इसके बाद, उपरोक्त सभी चार निर्माताओं ने पिछले महीने ग्राहकों को चार्जर और सॉफ्टवेयर की कुल लागत 288 करोड़ रुपए वापस करने का फैसला किया। ओला इलेक्ट्रिक को कथित तौर पर 1 लाख ओला एस1 प्रो के ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये वापस करने थे।

C:\Users\LENOVO\Desktop\OLA4.JPG

मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक का जलवा

5 जून को दिए गए बयान में ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने मई में रिकॉर्ड 35,000 से अधिक एस्कूटर्स बेचे। जो अब तक कंपनी द्वारा किसी भी महीने में बिक्री किये गए आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। मार्केट शेयर के हिसाब से ओला इलेक्ट्रिक का 30 फीसदी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट पर कब्जा रहा। वहीं ओला ने एक साल में तकरीबन 300 फीसदी की रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हासिल की है।

C:\Users\LENOVO\Desktop\OLA1.JPG

ओला इलेक्ट्रिक की पॉपुलर वेरिएंट्स और स्टैंडर्ड फीचर्स

भारत के इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स मार्केट में ओला कंपनी केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 की बिक्री करती है। ​जिनमें एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो हैं. एस1 एयर एंट्री लेवल मॉडल है। 1 जून से फेम II सब्सिडी के रिवाइज होने के बाद से ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अब ओला एस1 एयर की कीमत 1.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। जब कि इसकी पिछली कीमत 1 लाख रुपए एक्स-शोरूम थी। वहीं ओला एस1 की कीमत अब 1.40 लाख रुपए है जो फीचर्स और बिक्री के मामले में शीर्ष पायदान पर है। यदि हम ओला एस1 और एस1 एयर के स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें 3kWh का बैटरी पैक मिलता है। वहीं ओला एस1 प्रो में 4kWh यूनिट्स मौजूद है। वहीं यदि हम इन व्हीकल्स के टॉप स्पीड की बात करें तो ओला एस1 प्रो की सर्टिफाइड रेंज 181 किमी/घंटा और ओला एस1 की 141 किमी/घंटा तथा ओला एस1 एयर की 125 किमी/घंटा की है।

#electric two wheelers #sold #May # market # Ola Electric # TVS Motor #Ather Energy # Bhavish Agarwal #Hero MotoCorp # FAME-II #Subsidy # Popular Variants #Standard Features #Ola Electric

RATE NOW
wpChatIcon