मई तक तैयार हो जाएगी सेंट्रल लाइब्रेरी, कप्यूटर व वाई-फाई सहित मिलेंगी ये सारी सुविधाएं.. | Central Library will be ready by May, all these facilities including computers and Wi-Fi will be available.

0
9

सेंट्रल लाइब्रेरी में कप्यूटर, वाई-फाई जोन के साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। 100-150 छात्र एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। मई महीने तक लाइब्रेरी का काम पूरा हो जाने के बाद निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड इसे जिला प्रशासन को सौंप देगा।

यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG Central Library: मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

सेंट्रल लाइब्रेरी बन जाने से सबसे ज्यादा लाभ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को होगा। एक ही जगह पर तमाम पुस्तकें उपलब्ध हो जाएंगी। इससे परीक्षा की तैयारी करने में उन्हें आसानी होगी। 5 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आधुनिक सुविधाओं के साथ फूड कोर्ट भी सुविधा रहेगी। गार्डन भी बनाया जाएगा। वाई-फाई जोन होगा और कप्यूटर भी रखे जाएंगे।

इसके अलावा ग्राउंड लोर पर व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा। यहां 9 दुकानें होंगी। इन दुकानों को किराया दिया जाएगा। इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी की शुरुआत के बाद सुविधाओं का विस्तार करने की प्लानिंग भी है। हाउसिंग बोर्ड के ईई नरेन्द्र चंद्राकर ने बताया कि सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मई तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। इस साल के अंत तक इसकी सुविधा छात्रों को मिलेगी।

बड़े शहरों की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं

बड़े शहरों की लाइब्रेरी में जिस तरह की सुविधाएं हैं, उसी के अनुरूप में महासमुंद की सेंट्रल लाइब्रेरी में सुविधाएं होंगी। ई-लाइब्रेरी की भी सुविधा रहेगी। देखा जाए तो महासमुंद शहर में पढ़ाई का बेहतर वातावरण बनेगा। ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे। सेंट्रल लाइब्रेरी की शुरुआत के बाद छात्रों को पुस्तकों के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वर्ष 2023 में लाइब्रेरी का भूमिपूजन किया गया था। इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। शहर के छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी का निर्माण पूरा होने का इंतजार है। इससे जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के गांवों के छात्राओं को भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई करने के लिए मदद मिलेगी।

प्रावधान तक ही सीमित

नवकिरण अकादमी की भी अपनी लाइब्रेरी है। इस लाइब्रेरी में करीब 10 हजार किताबें हैं। नवकिरण अकादमी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले 305 छात्र पंजीकृत हैं। यहां भी कपयूटर आदि की सुविधाएं दी गई हैं। नवकिरण अकादमी शुरू होने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को बड़ा लाभ हुआ है। यहां भर्ती परीक्षा के लिए टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इसी तरह विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए भी छात्रों को तैयारी कराई जाती है। बाहर के छात्रों के लिए वाचनालय संचालन करने की तैयारी चल रही है।

नवकिरण में 305 छात्र पंजीकृत

नगर पालिका के 2024-25 के बजट में भी लाइब्रेरी व ई-लाइब्रेरी का प्रावधान किया गया था। हालांकि, अब तक लाइब्रेरी को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। न ही जगह का चिह्नांकन किया गया है। वर्तमान में नपा की लाइब्रेरी फाइलों तक ही सीमित रह गई है। पूर्व में नगर पालिका भवन में ही वाचनालय था, लेकिन कई वर्षों पूर्व यह बंद हो गया। शहर में फिलहाल, नवकिरण अकादमी के अलावा कहीं लाइब्रेरी नहीं हैं। सेंट्रल लाइब्रेरी बनने के बाद छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here