भारत में सबसे अधिक बिकने वाली दमदार बाइक है रॉयल एनफील्डक्ला​सिक-350, खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे आप

0
111

भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में रॉयल एनफील्ड का मुख्यालय है। रॉयल एनफील्ड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बाइक कंपनी है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की डिजाइन युवाओं को सर्वाधिक आकर्षित कर रही है। इतना ही नहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीददारों की पहली पसंद बनी हुई है। 

भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में रॉयल एनफील्ड का मुख्यालय है। रॉयल एनफील्ड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बाइक कंपनी है। हमारे देश में रॉयल एनफील्ड एक अन्य नाम बुलेट से भी मशहूर है। बता दें कि स्वदेशी क्रूज बाइक रॉयल एनफील्ड क्ला​सिक 350 का इन दिनों पूरे भारत में दबदबा है। इस साल फरवरी महीने में 22,525 यूनिट्स की बिक्री के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत में सबसे अधिक बिकने वाली क्रूज बाइक बन चुकी है।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की डिजाइन युवाओं को सर्वाधिक आकर्षित कर रही है। इतना ही नहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीददारों की पहली पसंद बनी हुई है। यदि आप भी दमदार और क्रूज बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको हम बताने जा रहे हैं कि आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे और इसकी खासियत क्या है?

रॉयल एनफील्ड क्ला​सिक -350 की खासियत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के 6 वैरिएंट हैं और यह 15 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।

दमदार क्रूज बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349.34cc का सिंगल सिलेंडर इंजन 4 स्ट्रोक के साथ एयर-ऑयल कूल्ड द्वारा संचालित है जो 20.21ps की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका इंजन 3 राइडिंग मोड्स रेन, रोड और स्पोर्ट के लिए उपयुक्त है।

दमदार बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक-350 की शुरूआती कीमत 1.90 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल का दाम 2.21 लाख रुपए है।

कंपनी का दावा है कि क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 तकरीबन 41.55 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है। इस बाइक के दोनों पहियों में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का फ्यूल सिस्टम पेट्रोल पर आधारित है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 काफी भारी क्रूज बाइक है, जिसका वजन तकरीबन 195 किलोग्राम है।

दमदार क्रूज बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक-350 की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटा है।

यदि हम गियर शिफ्टिंग पैटर्न की बात करें तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 1 डॉउन और 4 अप गियर ​सिस्टम है।

यदि हम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के स्टैंडर्ड वारंटी (किमी.में) की बात करें तो यह 30000 किमी. तक है।

#Royal Enfield Classic-350 # selling #powerful bike #India #features # multinational bike company # cruise bike #price # variants #colors # fuel tank capacity # Mileage #Engine #Top Speed #Fuel Capacity # standard warranty

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here