भारत का एकमात्र रेलवे स्टेशन जहां लगता है वीजा

HomeBlogभारत का एकमात्र रेलवे स्टेशन जहां लगता है वीजा

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

हिन्दुस्तान में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है जहां यात्रियों को रेलवे टिकट तो लेना ही पड़ता है, साथ में आपके पास वीजा भी होना बहुत जरूरी हैं, अ​न्यथा आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। अमृतसर में मौजूद इस यूनिक रेलवे स्टेशन का नाम अटारी श्याम सिंह रेलवे स्टेशन है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश में तकरीबन 8000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं। इंडियन रेलवे का नेटवर्क देश के कोने-कोने तक फैला हुआ है। भारतीय रेलवे प्रतिदिन लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाती है साथ ही व्यापारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए औसत से ​अधिक सीमा तक माल की ढुलाई भी करती है।

राज्य के प्रत्येक जिले में एक या फिर उससे अधिक औैसतन तीन या चार रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं, ताकि जनता को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यह बात किसी को बताने की जरूरत की नहीं है कि रेलवे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सबसे पहले प्लेटफॉर्म टिकट लेना पड़ता है, हांलाकि कुछ वर्षों पहले रेलवे प्लेटफार्म फ्री में मिलते थे। रेलयात्रा के दौरान ट्रेन टिकट लेना अनिवार्य है, चाहे आपको लंबी यात्रा करनी हो या फिर चंद किमी. ही सफर करना हो।

लेकिन ठीक इसके विपरीत हिन्दुस्तान में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है जहां यात्रियों को रेलवे टिकट तो लेना ही पड़ता है, साथ में आपके पास वीजा होना भी बहुत जरूरी हैं, अ​न्यथा आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। 

इस बात से सभी वाकिफ हैं कि भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन से सिर्फ टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। लेकिन इस स्टोरी में हम आपको भारत के जिस इकलौते रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, वहां रेलवे टिकट के साथ-साथ आपका वीजा-पासपोर्ट भी चेक किया जाता है। यदि चैकिंग के दौरान टिकट के साथ आपके पास वीजा नहीं मिला तो आपको सजा हो भी हो सकती है। भारत के इस इकलौते रेलवे स्टेशन पर रेल टिकट के अलावा वीजा की डिमांड की बात थोड़ा सा विस्यमय पैदा करती है लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है। 

जी हां, चलिए हम आपको बता दें कि भारत के अमृतसर में मौजूद इस यूनिक रेलवे स्टेशन का नाम अटारी श्याम सिंह रेलवे स्टेशन है। अटारी श्याम सिंह रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए आपके पास पाकिस्तान का वीजा होना बहुत जरूरी है। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद अटारी श्याम सिंह रेलवे स्टेशन हमेशा सुरक्षाबलों की कड़ी निगरानी में रहता है, ऐसे में इस रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक यात्री के पास से रेलवे टिकट और पाकिस्तानी वीजा चैक किया जाता है। यदि संबंधित शख्स बिना वीजा के पकड़ा गया तो उस पर फॉरेन एक्ट, सेक्शन 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है।  यदि किसी कारणवश ट्रेन लेट या फिर कैंन्सिल हो जाए तो इसके लिए दोनों देश को कई पेपर्स पर साइन करना पड़ता है।

अमृतसर के अटारी श्याम सिंह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के अतिरिक्त अन्य किसी को भी आने की इजाजत नहीं दी जाती है। इस रेलवे स्टेशन पर कोई कुली नहीं होता है, ऐसे में यात्रीगण उतना ही सामान लाते हैं, जितना वो स्वयं उठा सकें। हांलाकि इस स्टेशन की कुछ चीजें बड़ी यादगार हैं, जैसे यहां का फूड कोर्ट। इसका खाना आप वर्षों नहीं भूल पाएंगे। स्टेशन पर देशभक्ति गाने, फिल्में देखने-सुनने को मिलती हैं। 

#Railway station #India #visa # Railway platform # Amritsar # Attari Shyam Singh Railway Station #Bharat # train ticket # Passport # food court # Foreign Act, Section 14 # Pakistan

RATE NOW
wpChatIcon