बेकार सामानों को नए ब्रांड में तब्दील करने वाला दुनिया का पहला शॉपिंग मॉल

0
100

अब आप सोच रहे होंगे कि दुनिया का ऐसा कौन सा शॉपिंग मॉल है जहां पुरानी और बेकार पड़ी चीजों को नया बनाकर एक नए ब्रांड के रूप में बेच दिया जाता है। जी हां, दोस्तों दरअसल यह शॉपिंग मॉल स्वीडन में मौजूद है। इस शॉपिंग मॉल का नाम रिट्यूना है। हांलाकि यह स्वीडन के लिए कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है क्योंकि रिसाइक्लिंग मैनेजमेंट में स्वीडन पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। बता दें कि स्वीडन में तकरीबन 99 फीसदी सामानों का रिसाइक्लिंग कर दिया जाता है।

C:\Users\LENOVO\Desktop\retuna.jpg

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार स्वीडन के एस्किलटूना में स्थित रिट्यूना एक ऐसा शॉपिंग मॉल है जहां बेकार और पुरानी चीजों को रिसाइकिल करके एक नए उत्पाद के रूप में बेचा जाता है। स्टॉकहोम से 70 मील पश्चिम में नदी के किनारे बसे एक छोटे से शहर एस्किल्टुना के बाहरी इलाके में मौजूद रिट्यूना शॉपिंग मॉल दो मंजिला है जहां पुरानी चीजों के स्टोर्स उपलब्ध हैं।

C:\Users\LENOVO\Desktop\retuna_warehouse.jpg

इस रिट्यूना मॉल में कुल 14 स्पेशल शॉपिंग स्टोर्स हैं जहां कपड़े से लेकर घरेलू जीवन से जुड़े हर छोटे-बड़े सामान उपलब्ध हैं। यहां सभी पुरानी चाजों को रिसाइकिल करके बेचा जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि रिट्यूना शॉपिंग मॉल 28 अगस्त 2015 को खोला गया था। इस शॉपिंग मॉल को एस्किलस्टुना के स्थानीय शासन द्वारा स्थापित किया गया था।

C:\Users\LENOVO\Desktop\retuna_ecoflor.jpg

इस शॉपिंग मॉल में मौजूद डिपो को “रिटर्न” कहा जाता है, इसमें कंटेनर लगे होते हैं जहां विजिटर्स अपने पुराने फर्नीचर, खिलौने, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सजावटी सामान छोड़ सकते हैं। इस शॉपिंग मॉल में फिर से बेचे जाने वाले सभी आइटम लगभग नए जैसे होते हैं, ऐसे में ग्राहकों को नया सामान खरीदने की चिंता क्यों करनी चाहिए?

C:\Users\LENOVO\Desktop\retuna_anna1.jpg

इस शॉपिंग मॉल के मुख्य प्रबंधक अन्ना बर्गस्ट्रॉम का कहना है कि अब 28 देशों और तकरीबन 200 स्वीडीश नगरपालिकाओं के विजिटर्स यहां आ चुके हैं।

C:\Users\LENOVO\Desktop\retuna_leather.jpg

शॉपिंग मॉल की एक दुकानदार मारिया लार्सन बड़े गर्व के साथ अपना सबसे अधिक बिकने वाला उत्पाद दिखाती हैं-यह एक कंटेनर है जिसे चमड़े की जैकेट से काटकर तैयार किया गया है। मारिया लार्सन आगे कहती हैं कि यह दुनिया की सबसे क्रिएटिव जगह हैं, इसके साथ ही हम जीवन के लिए पृथ्वी पर जरुरी संसाधनों को बचा रहे हैं।  इस शॉपिंग मॉल ने साल 2018 में तकरीबन 1.3 मिलियन डॉलर कीमत की सेकेन्ड हैंड मेड चीजें बेची थीं।

#shopping mall #waste #new brand # retuna # recycling #CNN # Eskilstuna #Sweden # Anna Bergstrom

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here