बिहार के इस सांसद का बेटा रहस्यमयी तरीके से हुआ गायब, मोबाइल-पर्स सब घर ही छोड़ गया | Madhubani MP Ashok Yadav son Vibhuti missing from his residence

    0
    12

    हाल ही दिल्ली से दरभंगा लौटा था

    मिली जानकारी के अनुसार, विभूति यादव दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और हाल ही में अपने पिता के साथ दरभंगा लौटे थे। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह वह काले रंग की हाफ पैंट और टी-शर्ट पहनकर अपने घर के परिसर में टहल रहे थे। करीब 8 बजे जब घर का गार्ड किसी जरूरी काम से बाजार गया और थोड़ी देर में वापस लौटा, तब तक विभूति वहां नहीं थे।

    घर पर ही मिले फोन और पर्स

    परिजनों के अनुसार, विभूति का मोबाइल फोन और पर्स घर में ही रखा हुआ मिला। पहले परिवार ने उन्हें आसपास ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर तक इंतजार और खोजबीन के बाद परिजनों ने लहेरियासराय थाने को इसकी सूचना दी।

    यह भी पढ़ें

    ‘बिहारी कहकर कोई गाली न दे’: प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान- अब बिहार में होगा जनता का राज, नेताओं का नहीं

    खंगाले जा रहे है सीसीटीवी फुटेज

    सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और खोजबीन शुरू कर दी। स्थानीय थाने की पुलिस के साथ टेक्निकल सेल की टीम भी विभूति यादव की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है। परिसर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

    हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस

    घटना की खबर फैलते ही सांसद निवास पर समर्थकों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी है। लोग इस हाई-प्रोफाइल गुमशुदगी को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही विभूति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here