बिना सीट बेल्ट चलाई कार तो तुरंत कटेगा चालान, आगरा में लगे ये स्पेशल कैमरे

HomesuratAutoबिना सीट बेल्ट चलाई कार तो तुरंत कटेगा चालान, आगरा में लगे...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

आगरा: ट्रैफिक नियमों के साथ ही खुद की सुरक्षा के लिए भी सीट बेल्ट लगाना बहुत जरूरी है. हालांकि, इसके तमाम फायदे जानते हुए भी कई लोग बिना सीट बेल्ट के कार चलाते हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस कर्मी बिना सीट बेल्ट के कार चलाने पर चालान काटते हैं. अभी भी नियम तोड़कर वाहन चलाने वाले कई लोग बच निकलते हैं लेकिन अब यातायात विभाग ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करेगा. यानी अब नियम तोड़ने वाले AI से लैस कैमरे की कैद में आ ही जाएंगे. आगरा में इसकी तैयारी हो गई है.

आगरा स्मार्ट सिटी में  इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी की ITM-S लागू कर दिया गया है. शहर भर में 110 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरे लगाए गए हैं जो सीट बेल्ट न पहनने वाले चालकों को कैप्चर कर उनका चालान करेंगे. सीट बेल्ट ना पहनने वाले चालक का ऑटोमैटिक ₹1000 का ई-चालान मोबाइल के जरिए पहुंचेगा.

स्मार्ट सिटी के कैमरे पुलिस को भेजेंगे फोटो
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के अनुसार ITM-S सिस्टम के तहत जो कैमरे पहले लगाए गए थे उनसे ई-चालान जेनरेट होंगे. प्रयोग के तौर पर इसे लागू किया जा चुका है. शुक्रवार से यह सिस्टम पूरी तरीके से काम कर रहा है. कैमरे से खींचा गया फोटो ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा. वेरीफाई होने के बाद चालान वाहन मालिक के मोबाइल फोन पर पहुंचेगा. यह सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक या कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है.

AI के माध्यम से अब होंगे सभी चालान
आगरा शहर में अब तक बिना हेलमेट पहनने वालों के चालान AI तकनीकी से होते थे. अब बिना सीट बेल्ट कार चलाने वाले चालकों के भी चालान होंगे. इसके अतिरिक्त ट्रिपल राइडिंग, रेड लाइट क्रॉस करने, गलत दिशा में वाहन चलाने और ओवर स्पीड के चालान अब AI तकनीकी से किए जाएंगे. प्रदेश में आगरा नगर निगम पहली बार इस तकनीकी का इस्तेमाल कर रहा है. आगरा नगर निगम परिसर में मौजूद स्मार्ट सिटी के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां बड़ी-बड़ी स्क्रीन्स पर कैमरा से वाहनों पर नजर रखी जा रही है.

हादसों में आएगी कमी
सीट बेल्ट का उपयोग सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर चोटों और मौत की संभावना को 45% तक कम कर देता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य रिसर्च करने वाली संस्थाओं के अनुसार सीट बेल्ट न लगने वाले ड्राइवर और यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने या मौत का जोखिम कई गुना अधिक होता है. इस पहल से शहर भर में दुर्घटनाओं में घायल होने और मृतकों की संख्या में भी कमी आएगी.

Tags: Agra news, Agra news today, Local18



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon