बिना घर खरीदे करें रियल एस्टेट में निवेश, बनाएं पैसा ही पैसा,  जान लें इन्वेस्टमेंट के4 ‘स्मार्ट ऑप्शन’

HomeBlogबिना घर खरीदे करें रियल एस्टेट में निवेश, बनाएं पैसा ही पैसा, ...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कम उम्र में ही प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करना पैसा बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इसलिए अपने करियर की शुरूआत में ही युवा वर्ग प्रॉपर्टी में निवेश करके एक अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। अत: प्रॉपर्टी में निवेश करना लोगों की पहली पसन्द बन चुका है। बता दें कि लोग प्रॉपर्टी में निवेश दो तरीके कर सकते हैं, पहला तरीका यह है कि प्लॉट या घर खरीदकर निवेश करना, दूसरा तरीका है बिना प्रॉपर्टी खरीदे भी अन्य माध्यमों के जरिए निवेश करना। इस स्टोरी में हम आपको बिना प्रॉपर्टी खरीदे निवेश करने के 4 स्मार्ट आप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

आजकल हर वर्ग के लोग प्रॉपर्टी में पैसा लगाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। मतलब साफ है, हर उम्र के लोगों के बीच निवेश के लिए पहला विकल्प बन चुकी है प्रॉपर्टी। बता दें कि कम उम्र में ही प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करना पैसा बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इसलिए अपने करियर की शुरूआत में ही युवा वर्ग प्रॉपर्टी में निवेश करके एक अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। अत: प्रॉपर्टी में निवेश करना लोगों की पहली पसन्द बन चुका है।

बता दें कि लोग प्रॉपर्टी में निवेश दो तरीके कर सकते हैं, पहला तरीका यह है कि प्लॉट या घर खरीदकर निवेश करना, दूसरा तरीका है बिना प्रॉपर्टी खरीदे भी अन्य माध्यमों के जरिए निवेश करना। इस स्टोरी में हम आपको बिना प्रॉपर्टी खरीदे निवेश करने के 4 स्मार्ट आप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

1- रियल एस्टेट सलाहकारों के संपर्क में रहें

रियल एस्टेट में निवेश करने को लेकर सबसे बड़ी बात यह है कि आपको पहले प्रॉपर्टी से जुड़ी समझ होनी चाहिए। इसके लिए हमेशा रियल एस्टेट सलाहकारों से संपर्क बनाए रखें। ऐसा करने से आपको समय-समय पर निवेश के नए औैर उपयुक्त अवसरों की जानकारी मिलती रहेगी।

2- किराए से कमाई

घर खरीदना प्रॉपर्टी मे निवेश का सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है। यह बात सभी जानते हैं कि युवाओं को घर खरीदनें में सबसे बड़ी दिक्कत डाउन पेमेंट के लिए पर्याप्त पैसा बचाने की होती है। बावजूद इसके यदि आप एक बार घर के मालिक बन जाते हैं, फिर उसके एक हिस्से को किराए पर देकर अच्छा पैसा बना सकते हैं। ऐसा करने से आपके शेष अथवा सभी आवासीय खर्चों की भरपाई होने लगती है।3- बिना प्रॉपर्टी खरीदे कैसे करें निवेश?

युवा निवेशक बिना घर अथवा प्रॉपर्टी खरीदे भी कुछ अन्य विकल्प के जरिए निवेश से लाभ उठा सकते हैं। यह संभव है कि बहुत से युवाओं के पास घर खरीदने के लिए एकमुश्त पैसा नहीं होता है, ऐसे में वे आरईआईटी, रियल एस्टेट फंड या मॉर्गरेज बॉन्ड के जरिए अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

जानिए क्या है आरईआईटी यानि रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट?

आरईआईटी एक ऐसा बिजनेस है जहां से आप अचल संपत्तियों का स्वामित्व, संचालन, प्रबंधन और लाभ प्राप्त करते हैं। ज्यादातर आरईआईटी स्टॉक एक्सचेंजों का कारोबार करते हैं, जिसके तहत आप कम पूंजी के साथ ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं। रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट उन युवा निवेशकों के लिए जो रियल एस्टेट में निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में बदलाव लाना चाहते हैं। कमर्शियल, रिटेल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी में करें निवेश

निवेशकों को कमर्शियल, रिटेल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी में निवेश करने पर जोर देना चाहिए। रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज के मुकाबले कमर्शियल रियल एस्टेट में निवेश करने से जबरदस्त लाभ मिलता है। हांलाकि रियल एस्टेट में निवेश करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन यदि आप जितनी जल्दी शुरूआत करेंगे लम्बी अवधि के बाद एक बेहतरीन रिर्टन मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। 

#Invest #realestate #buy #house #money  #smartoptions  #investment #property #RealEstateAdvisor #REIT # Commercial property #retail property  #residentialproperty

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon