नई दिल्ली. किआ इंडिया भारतीय बाजार में अपनी नई SUV सिरोस को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने कुछ डीलरशिप पर इस कार की ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है. सिरोस को किआ के मौजूदा पोर्टफोलियो में सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा, जिससे यह मिड-सेगमेंट SUV खरीदारों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनेगी.
किआ सिरोस को 19 दिसंबर को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा. इसके बाद, जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में इस SUV को पहली बार जनता के सामने लाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 9 लाख रुपये हो सकती है. डिलीवरी अगले साल जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है.
मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस
इस SUV को परफॉर्मेंस के लिहाज से सोनेट की तरह कई इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. एंट्री-लेवल वैरिएंट में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
इसके अलावा, 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा, जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा.
डीजल इंजन के चाहने वालों के लिए 1.5-लीटर इंजन का ऑप्शन होगा, जो 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. यह इंजन 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा.
किनसे होगा मुकाबला?
दिलचस्प बात यह है कि भारतीय बाजार में फिलहाल किआ सिरोस का सीधा मुकाबला किसी अन्य SUV से नहीं है. इसे खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो किफायती दाम में दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस वाली कार चाहते हैं.
किआ इंडिया की यह नई पेशकश बाजार में कितना धमाल मचाएगी, यह तो लॉन्च और बिक्री शुरू होने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल, इस SUV को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
Tags: Auto News, Kia Motors India
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 07:30 IST