बसंत पंचमी पर प्यार का त्योहार Valentine, खास मौके की खास बातें

0
149

बड़ी चाहत थी कि मैं भी इश्क कर लूं…चांद- तारे तोड़ लाने की बाते कर लूं…तेरी हर मुश्किलों में साथ निभाता रहूं…जन्मों-जनम तक मैं तेरा ही रहूं…

प्यार का ये वो सपना है जिसमें अपना बनाने का ख्वाब है…संसार है…जिसकी शुरुआत इज़हार है और जिसके मुकम्मल होने पर शादी की शुभ घड़ी आती है…प्यार के सफर में वैलेंटाइन्स-डे एक त्योहार की तरह है जिसका इंतजार हर प्रेमी युगल को होता है…लेकिन साल 2024 में तो ये और भी खास है क्योंकि इस दिन एक अद्भुद संयोग बन रहा है…जो प्यार को बंधन को और भी मजबूत कर रहा है…

इस साल 14 फरवरी का दिन यानि Valentine-डे और भी खास है क्योंकि इसमें प्यार का एक्स्ट्रा एहसास है…खुशबू है…मिठास है…जिसका हर प्रेमी जोड़े को इंतजार है…सिर्फ प्रेमी जोड़े को ही नहीं…अरेंज मैरिज करने वाले जोड़ों को भी इस साल 14 फरवरी का इतजार है क्योंकि उसी दिन बसंत पंचमी भी है…ये दिन मुख्य रूप से स्टूडेंट और शादीशुदा कपल के लिए ख़ास माना जाता है…जहां स्टूडेंट्स के पूजन से माता उन्हें करियर और परीक्षा में सफलता का आशीष देती हैं वहीं वैवाहिक जोड़े को सुखी दांपत्य का आशीर्वाद मिलता है…ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से माता का पूजन और ज्योतिष के कुछ उपाय आजमाते हैं उनकी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है ऐसे में प्रेमी जोड़े क्यों पीछे रहें…इस खास दिन वो मां के आशीर्वाद के साथ जीवन का नया सफर शुरू करना चाहते हैं..

वैलेंटाइन डे का यूं तो सभी युवाओं को इंतजार रहता है लेकिन इस बार संयोग से बसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे एक ही दिन पड़ने से शादी करने वालों को भी विशेष इंतजार है…बसंत पंचमी के चलते इस दिन बंपर शादियां हैं, हालत यह है कि एक बैंक्वेट हाल में दिन और रात में शादियों के दो-दो कार्यक्रम भी बुक हैं…दूसरी ओर शादियों की खरीददारी के लिए बाजार भी गुलजार हैं…यानि हर कोई अपने प्यार को जीवन भर निभाने का वादा करके शादी के बंधन में बंधना चाहता है…

इससे पहले 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भी सैकड़ों शादियां और दूसरे मांगलिक कार्यक्रम हुए थे…और अब 14 फरवरी को बसंत पंचमी वाले दिन बड़ी संख्या में शादी समारोह हैं…शादी को यादगार और खास बनाने के लिए बसंत पंचमी- वैलेंटाइन डे का संयोग युवाओं को भा रहा है…परिवार वालों का भी कहना है कि 14 फरवरी को बहुत ही अच्छा महूर्त है साथ ही वैलेंटाइन डे भी है…इसलिए शादी को यादगार बनाने के लिए इस दिन शादी करनेका फैसला लिया है…

कई मुश्किलों को पार करते हुए प्यार अपने असल मुकाम पर पहुंचता है…तो इसे यादगार क्यों ना बनाया जाय इसलिए प्रेमी युगल वैलेंटाइन्स डे पर अपने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं…इस अनमोल पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं…क्योंकि कभी हंसाती है ज़िंदगी तो कभी रुलाती है…अगर साथ हो हमसफ़र तो ज़िंदगी कितनी आसान हो जाती है… 

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here