िल्ली विधान सभा चुनाव में बल्लीमारान से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार व दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की उपस्थिति में बल्लीमारान के बड़ा मैदान, कुरैश नगर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। बल्लीमारान से आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन के साथ सांसद संजय सिंह ने एक स्वर में आने वाले 5 फरवरी को झाड़ू के निशान पर बटन दबा कर आम आदमी पार्टी को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की ।
संजय सिंह ने कहा कि बड़ा मैदान, कुरैश नगर का ऐतिहासिक जनसैलाब इस बात का सबूत है कि दिल्ली की जनता विकास की राजनीति के साथ खड़ी है। बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली-पानी, बेहतरीन स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और महिलाओं की फ्री बस यात्रा जैसी योजनाओं के ज़रिए गरीबों को भी सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार दिया है और अब महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए और हमारे बुजुर्गों को प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज की गारंटी भी दी है। दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं ।
इसके साथ ही इमरान हुसैन ने जनसंपर्क के दौरान बल्लीमारान विधानसभा के नई बस्ती हाता केदारा में कार्नर मीटिंग भी की। इसके अलावा विधायक इमरान हुसैन ने तेल मिल-राम नगर वार्ड, कटरा दीना बेग, नबी करीम में जनसंपर्क के माध्यम से अवाम से मुलाक़ात की और बल्लीमारान विधानसभा के शेर का पिंजरा, सराय खलील में जनसभा को संबोधित कर आने वाली 5 फरवरी को झाड़ू के निशान वाला बटन दबाकर फिर से केजरीवाल सरकार बनाने की अपील की। इमरान हुसैन ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनता का अपार समर्थन और विश्वास देखकर मेरा उत्साह बढता जा रहा है । जिस तरह का जोश और उत्साह लोगों में नजर आ रहा है उससे यह लगता है कि इस बार फिर आम आदमी पार्टी रिकॉर्ड सीटों से साथ विधानसभा चुनाव जीतेगी ।
विधायक इमरान हुसैन ने तेल मिल-राम नगर वार्ड में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बल्लीमारान के राम नगर वार्ड में लगभग 500 नयी स्ट्रीट लाइट लगाई गई है जिससे आज इलाके के सभी स्थानों पर प्रयाप्त रोशनी उपलब्ध हो रही है । इसके साथ राम नगर वार्ड में सड़कों -गलियों के आरएमसी और ड्रेनेज सिस्टम सुधार कार्य सहित विभिन्न विकास कार्य किये गए हैं। इमरान हुसैन ने कहा कि नीम वाला चौक ,रामनगर सहित अनेक स्थानो में वाटर बोरिंग का काम होने से हजारों स्थानीय निवासियों के पानी की समस्या भी दूर हो गई है। विकास के मुद्दे पर केजरीवाल जी ने कभी भेदभाव नहीं किया, खासकर कमजोर और पिछड़े वर्ग के लोगों को हमेशा विशेष तरजीह दी है ।
जनसंपर्क के दौरान इमरान हुसैन ने लोगों को बताया कि दिल्ली जनता के लिए केजरीवाल जी ने 15 गारंटियां दी हैं जिसमे पहला, सभी के लिए रोजगार की गारंटी दूसरा, महिलाओं के लिए 2,100 रुपए की महिला सम्मान राशि की गारंटी। बुजुर्गों के इलाज के लिए ‘संजीवनी योजना’ की गारंटी। बढ़े हुए पानी के सभी बिल माफ़ करने की गारंटी पांचवा, यमुना की सफाई। हर घर साफ़ पानी पहुंचाने की गारंटी। यूरोपियन स्तर की सड़कें बनाने की गारंटी 8. डॉ अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप के तहत दलित समाज से आने वाले छात्रों को विदेश में भी मुफ़्त शिक्षा की गारंटी। छात्रों को मुफ्त बस सफ़र और मेट्रो किराए में 50 फीसद की छूट की गारंटी। पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत हर महीने 18,000 रुपए सम्मान राशि की गारंटी। किरायेदारों को मुफ़्त बिजली-पानी की गारंटी। पुरानी सीवर की लाइनें युद्ध स्तर पर बदलने की गारंटी। नए राशन कार्ड बनाने की गारंटी। ऑटो,टैक्सी,ई-रिक्शा वालों को वर्दी के लिए 5,000 रुपए, 10 लाख रुपए का इंश्योरेंस और बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए देने की गारंटी। आरडब्ल्यूए को सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए राशि देने की गारंटी शामिल है। अरविन्द केजरीवाल ने युवाओं, बुजुर्गों, गरीबों से लेकर विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखकर इन गारंटियां पर मुहर लगाई है ।
बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन ने विधान सभा की जनता का धन्यवाद् करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद और सम्मान का मैं सदा ऋणी रहूँगा, लोगों का प्यार देखकर लगता है कि चुनाव मैं नहीं बल्कि बल्लीमारान की महान जनता मेरे लिए लड़ रही है । इमरान हुसैन ने कहा कि विपक्षी पार्टियाँ अरविन्द केजरीवाल को हराने के लिए आपस में मिल गई हैं पर अरविन्द केजरीवाल जी ने दिल्ली वालों का दिल जीता है, उन्हें दिल्ली में हराना नामुमकिन है ।