आरबीआई ने पेटीएम पर लिया एक्शन
केवाईसी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी कई गड़बड़ियां
पेटीएम के शेयर में भी गिरावट
आरबीआई को मिली गड़बड़ियां
ANCHOR
क्या आप भी paytm यूज करते हैं? अगर हाँ तो ये वीडियो आपके लिए ही है .. पेटीएम इन दिनों डिजिटल मीडिया के जमाने में हम सभी इस्तेमाल करते होंगे,.. पर इन सबके बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्शन लिया है…. आरबीआई ने पेटीएम में मनी लॉन्ड्रिंग और नो-योर-कस्टमर यानि (KYC) से जुड़ी गड़बड़ियां पाई हैं.. कुछ महीने पहले आरबीआई ने ED को पेटीएम में इस उल्लंघन के बारे में सचेत किया था.. लेकिन पेटीएम की ओर से लगातार नियमों का उल्लंघन जारी रहा।.. अब आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदी का ऐलान किया है.. पेटीएम की कई सर्विसेज 29 फरवरी से बंद हो जाएंगी.. पेटीएम का पेमेंट बाजार में करीब 17 फीसदी हिस्सा है.. ऐसे में आरबीआई की इस पाबंदी का असर बड़े तबके पर पड़ा है.. आरबीआई के एक्शन से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुइ हैं.. वहीं अभी भी बहुत से लोगों में कन्फ्यूजन है। आरबीआई की इस कार्रवाई का असर पेटीएम के शेयर पर भी पड़ा है। पेटीएम के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहे हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लाखों खातों में केवाईसी का पालन नहीं किया गया था.. मतलब बैंक नहीं जानता था कि उसके ग्राहक कौन हैं।.. इससे धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का खतरा बढ़ जाता है।.. इसके साथ ही , पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के पास लाखों बिना केवाईसी वाले खाते थे। इनमें बहुत से ऐसे मामले थे जिसमें एक पैन कार्ड का इस्तेमाल कई खाते खोलने के लिए किया गया था। इन खातों से करोड़ों रुपयों के लेनदेन हुए हैं जो नियमों के मुताबिक ज्यादा थे। इससे भी मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास करीब 35 करोड़ ई-वॉलेट हैं। इनमें से करीब 31 करोड़ निष्किय हैं। इनमें लाखों खाते ऐसे हैं, जिनमें केवाईसी नहीं की गई है। पीपीबीएल पर आरबीआई को गलत और अधूरी जानकारी देने का भी आरोप है। इन खातों के जरिए संदिग्ध लेनदेन का पता चला है। आरबीआई ने इसी आधार पर एक्शन लिया है.. अब अगर कोई नया आरोप सामने आया तो कंपनी के खिलाफ ED जांच करेगा। पेटीएम की ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की रिपोर्ट में पाया गया है कि .. पेटीएम ने नियमों का लगातार उल्लंघन किया है। इसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के 35ए नियम के तहत एक्शन लिया गया है.. । अब 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहक में कोई भी क्रेडिट-डिपॉजिट, ट्रांजेक्शन, फास्ट टैग और ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के कस्टमर 29 फरवरी के बाद इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पेटीएम को 15 मार्च तक आरबीआई ने नोडल अकाउंट सेटल करने को कहा है। चलिए आपको बता देते हैं कि क्या सर्विसेज़ चालू रहेंगी.. आरबीआई के सारे प्रतिबंध पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर हैं। इसलिए, पेटीएम (पेटीएम क्यूआर, बीमा, लोन डिस्ट्रब्यूशन , साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन आदि) पर इसका असर नहीं होगा। पेमेंट्स बैंक से जो भी कारोबार जुड़े हैं, वही प्रभावित होंगे। आरबीआई ने निर्देश दिया है कि पेटीएम को अपने ग्राहकों को बैलेंस निकालने और इसका इस्तेमाल करने की पूरी सुविधा देनी होगी। ये सुविधा उन ग्राहकों के लिए भी होगी, जिनके पास पेटीएम के सेविंग्स और करेंट अकाउंट हैं या वो फास्ट टैग का यूज कर रहे हैं। पेटीएम की सभी सर्विस 29 फरवरी के बाद सामान्य रूप से काम करती रहेंगी।