7 अक्टूबर 2023, एक ऐसी तारीख जो इजरायल के लिए काला दिन था तो इसी दिन से हमास के आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है…हमले के तुरंत बाद 7 अक्टूबर को ही इजरायल ने हमास के आतंकियों का अंत करने और दुनिया से गाजा पट्टी की नामोंनिशान मिटाने की कसम खा ली थे जिसके तहत अभी भी गाजा पट्टी पर इजरायल की ओर से लगतार हमले किए जा रहे हैं…और अब पहली बार 7 अक्टूबर को हुए हमलों को लेकर हमास ने बयान जारी करते हुए कहा कि हैं हमसे गलती हुई…
हमास ने पहली बार इस हमले पर बयान दिया है…16 पेज के इस बयान के मुताबिक हमास का कहना है कि इजराइल गाजा और फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ कई साल से साजिश रच रहा है और 7 अक्टूबर को पहली बार इसका जवाब दिया गया…
बयान में आगे कहा गया कि 7 अक्टूबर को ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड के दौरान हंगामा हुआ और इसकी वजह से कुछ गलतियां भी हुईं…इजराइली सेना भी परेशान हो गई थी…हम अपना टारगेट हासिल नहीं कर पाए…साथ ही अपने बयान में हमास ने ये भी कहा है कि इजराइल के पास अब भी वक्त है कि वो सीजफायर के लिए तैयार हो जाए…हम तब तक जंग जारी रखेंगे…
अंग्रेजी और अरबी में जारी बयान में हमास ने कहा कि इजराइल के खिलाफ एक्शन जरूरी था क्योंकि उसने फिलिस्तीन के इलाकों पर कब्जा कर रखा है…नेतन्याहू की सेना की ओर से किए जा रहे पलटवार पर हमास ने कहा है कि इजराइल को गाजा में कार्रवाई फौरन बंद करनी चाहिए…वहां नरसंहार किया जा रहा है…गाजा के फ्यूचर के बारे में इजराइल या दुनिया की दूसरी ताकतें फैसला नहीं कर सकतीं…फिलिस्तीन के लोग खुद अपने फ्यूचर के बारे में फैसला करेंगे…यानि हमास एक बार फिर खुद को गाजा और वहां रह रहे लोगों पर अपना कब्जा जताया है…जिसकी आड़ में वो इजरायल को निशाना बना रहा है…
इस बीच इजराइली सेना ने लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमले किए…जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है…हालांकि हमले के दौरान इस आतंकी संगठन के ज्यादातर कमांडर और आतंकी भागने में कामयाब बताए गए हैं लेकिन इस हमले मेंआतंकी संगठन हिजबुल्लाह को आर्थिक तौर पर जबरदस्त नुकसान हुआ है…इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों और रॉकेट लॉन्चर्स पैड्स को तबाह कर दिया…यह हमला हिजबुल्लाह के गढ़ कहे जाने वाले बिंत जेबिल इलाके में किया गया…
गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध को देखते हुए अमेरिका, कतर, इजिप्ट और तुर्किये एक सीक्रेट डिप्लोमैटिक मिशन में जुटे हैं…इसका मकसद ये है कि गाजा में जल्द से जल्द सीजफायर कराया जाए…हालांकि इस सीक्रेट बातचीत के ज्यादातर प्रस्ताव इजराइल ने खारिज कर दिए हैं और इसकी वजह से ही बंधकों की रिहाई का मामला अटक रहा है…इजराइल दो बातों पर तैयार नहीं है पहली वो बंधकों के बदले फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा तो कर सकता है लेकिन सीजफायर करने को तैयार नहीं है…दूसरी फिलिस्तीन को अलग राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर इजराइली सरकार बिल्कुल तैयार नहीं है…यही वजह है कि अब तक यह मामला अटक रहा है जिसको सुलझाने के लिए अमेरिका, कतर, इजिप्ट और तुर्किये कोई नया रास्ता निकालना चाहते हैं…
#hamas #israel #war #iran #hizbullah