नैनार नागेंद्रन निर्विरोध तमिलनाडु प्रदेशाध्यक्ष घोषित  | Nainar Nagendran unopposed

0
3

महापरिषद की बैठक राज्य के नए प्रमुख और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा के लिए महापरिषद की बैठक में वानगरम में शाम पांच बजे आयोजित हुई। मुख्य पर्यवेक्षक किशन रेड्डी की मौजूदगी में तमिलनाडु भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी तरुण चुग ने नैनार नागेंद्रन को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलै ने कहा, राज्य इकाई का लक्ष्य गठबंधन सहयोगी अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर 2026 के विधानसभा चुनाव में द्रमुक की “बुरी ताकत” को उखाड़ फेंकना है। नागेंद्रन को पार्टी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अगला अध्यक्ष चुना गया। भाजपा एक बहुत बड़ी पार्टी है जिसके 1000 से अधिक विधायक और 300 से अधिक सांसद हैं और मुझे इस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बहुत गर्व है।

गठबंधन पर जताया विश्वास भाजपा की तमिलनाडु इकाई के नए प्रमुख नैनार नागेंद्रन (Nainar Nagendran) ने 2026 के विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक और उनकी पार्टी के बीच साझेदारी को लेकर विश्वास जताया। नागेंद्रन ने गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा, “तमिलनाडु में बहुत बड़ा बदलाव हो रहा है।”

नैनार नागेंद्रन का राजनीतिक सफर नैनार नागेंद्रन तमिलनाडु की प्रभावशाली थेवर समुदाय के प्रमुख नेता हैं। वे पहले एआईएडीएमके में थे। 2001 से 2006 तक जयललिता सरकार में बिजली और उद्योग मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभाल चुके हैं। 2017 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। 2021 के विधानसभा चुनाव में तिरुनेलवेली सीट से जीत हासिल की। उनकी क्षेत्र में मजबूत पकड़ और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच स्वीकार्यता से वे बतौर अध्यक्ष पार्टी की पहली पसंद बने।

Nainar Nagendran



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here