7 अक्टूबर 2023 को हमास के हैवानों की ओर से छेड़ा गया युद्ध 100 दिन बाद भी जारी है…भले ही हमास ने इजरायल में घुसकर करीब 1400 लोगों की जान ले ली हो…250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनकर गाजा पट्टी ले गए हो लेकिन इजरायल का पलटवार उसपर भारी पड़ रहा है…नेतन्याहू की सेना अभी भी गाजा पट्टी को खाक कर रही है…हमास के हैवानों को चुन-चुनकर मार रही है…उनको जहन्नुम पहुंचा रही है…ऐसे में एक बार फिर हमास के आतंकियों की छटपटाहट सामने आई है…इस बार उसने इस नरसंहार का जिम्मेदार अमेरिका को ठहराया है…
इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर किए जा रहे पलटवार से जहां एक ओर सुरंगों में छिपे हमास के आतंकियों का सफाया हो रहा है, लोगों का पलायन हो रहा है वहीं हमास इसको लेकर पहले इजरायल और अब अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा रहा है…हमास के एक नेता ने कहा है कि गाजा में इजराइल जो नरसंहार कर रहा है उसमें अमेरिका बराबर का जिम्मेदार हैं… हमास के एक सीनियर कमांडर इजात अल रिशाक ने कहा है कि अमेरिका सिर्फ इजराइल को रोकने के बहाने बना रहा है और हकीकत ये है कि वो हर तरह से इजराइल की मदद कर रहा है, इसके सबूत भी सामने आ चुके हैं…अगर दुनिया ये मानती है कि इजराइल को रोकने के लिए अमेरिका कोई कदम वास्तव में उठा रहा है, तो दुनिया गलत सोच रही है…
हमास कमांडर रिशाक ने ये भी कहा कि गाजा में तीन महीने से नरसंहार चल रहा है और यह काम इजराइल अकेला नहीं कर रहा अमेरिका और उसके राष्ट्रपति जो बाइडेन इस गुनाह में बराबर के जिम्मेदार हैं…अगर अमेरिका ये सोच रहा है कि वो गाजा के लोगों को मूर्ख बना देगा तो वो गलत सोच रहा है…हमारे लोग इजराइल और अमेरिका दोनों ही देशों की सच्चाई से वाकिफ हैं और वो जमकर मुकाबला कर रहे हैं…
हमास की ओर से इस तरह का बयान सिर्फ और सिर्फ उसकी छटपटाहट को दर्शाते हैं…गाजा पट्टी की जिन तस्वीरों का हवाला देकर वो पूरी दुनिया के सामने पाक-साफ बनने की कोशिश कर रहा है…अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा रहा है…उसका जिम्मेदार वो खुद है क्योंकि दुनिया ने 7 अक्टूबर 2023 को तस्वीरें भी देखी है जिसमें हमास आतंकियों की हैवानियत साफ दिख रही थी…इसलिए हमास ये रोना बंद करे कि अमेरिका और इजरायल मिलकर उसका खात्मा कर रहे हैं…इस रास्ते को हमास ने खुद चुना है जिसकी शुरुआत उसने ही की थी…
इस बीच इजराइल के डिफेंस फोर्सेस को दक्षिणी गाजा में एक और टनल मिली है…इजराइली सेना ने दावा किया है कि हमास ने यहां 20 बंधकों को अमानवीय हालातों में रखा था…IDF प्रवक्ता डेनियल हागरी ने बताया कि ये टनल खान यूनिस में है…टनल में घुसने से पहले इजराइली सेना की हमास लड़ाकों के साथ मुठभेड़ हुई…यहां रखे 20 इजराइली बंधकों को होस्टेज डील में पहले ही छोड़ा जा चुका है…इजराइली सेना नए वीडियो जारी कर टनल का हाल दिखाया है जिसमें बंधकों को रखा गया था…इसमें 5 साल के एक बच्चे की ड्रॉइंग भी मिली है…बंधकों ने कहा था कि टनल में उन्हें सांस लेने में समस्या होती थी…वहां हवा आने को काफी कम जरिया था…लेकिन हमास के हैवानों को जरा भी दया नहीं आई…
#hamas #israel #war #iran #hizbullah |