दिल्ली शराब घोटाला केस में केजरीवाल की 16 मार्च को पेशी, केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप

HomeCrimeदिल्ली शराब घोटाला केस में केजरीवाल की 16 मार्च को पेशी, केजरीवाल...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

दिल्ली शराब घोटाला मामला- Kejriwal

ED के सामने कब पेश होंगे केजरीवाल ?

ED कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए केजरीवाल

16 मार्च को होगी अगली सुनवाई 

दिल्ली में शराब घोटाले के जांच की आंच मुख्यमंत्री अरविंद Kejriwal तक पहुंच चुकी है.. लगातार कई समन के बाद भी केजरीवाल पूछताछ के लिए ED के सामने पेश नहीं हुए….वहीं 

वकील की मांग पर कोर्ट ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की छूट दे दी है. Kejriwal के वकील रमेश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए.. उन्होंने कोर्ट को बताया कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बजट सत्र के कारण वो शनिवार कोर्ट में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके.. वहीं अगली सुनवाई 16 मार्च को होनी है.. उस दिन वो कोर्ट में पेश होंगे.. दरअसल, शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ED ने केजरीवाल को 5 समन जारी किए थे, लेकिन वो जांच एजेंसी के पास एक बार भी नहीं पहुंचे. इसके बाद ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई थी… 14 फरवरी को कोर्ट ने केजरीवाल से कहा था कि आप 17 फरवरी को अदालत में हाजिर होकर पेशी में न जाने की वजह बताएं… कोर्ट के निर्देश के चंद घंटे बाद ही ED ने अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी कर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया.. इससे पहले ED केजरीवाल को 2 फरवरी,17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज चुकी है… दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है…साथ ही विधायकों को भी कहा जा रहा है केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा.. 16 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला रही है.. हमारी पार्टी के 2 विधायकों से उन्होंने संपर्क किया और दावा किया था कि केजरीवाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा… दोनों विधायकों को भाजपा के लोगों ने कहा कि AAP के 21 अन्य विधायक उनके संपर्क में हैं और पार्टी छोड़ने को तैयार हैं.. उन्हें 25-25 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं.. हालांकि, हमने जब विधायकों से पूछताछ की तो हमें पता चला कि उन्होंने 7 विधायकों से संपर्क किया है.. केजरीवाल ने इससे पहले मार्च 2023 और अगस्त 2022 में विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया था… दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने शुक्रवार को सदन से भाजपा के 8 में से 7 विधायकों को बजट सेशन से सस्पेंड कर दिया था.. इसमें नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी शामिल हैं.. स्पीकर ने कहा कि सस्पेंड किए गए विधायकों ने एक दिन पहले गुरुवार को LG के अभिभाषण को रोकने की कोशिश की थी.. वे चाहते थे कि केजरीवाल पर जुबानी हमला किया जाए.. शनिवार को विश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा के 7 विधायक सदन में मौजूद नहीं रहे… दिल्ली के CM केजरीवाल ने 29 मार्च 2023 को दिल्ली की विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया था.. इस दौरान विपक्ष के सभी 8 विधायकों ने वॉकआउट किया था.. लेकिन इन सबके बीच सवाल यही है कि क्या 16 मार्च को अरविंद केजरीवाल ED के सामने पेश होंगे.. औऱ क्या केंद्र सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार करने की प्लानिंग कर रही है…

RATE NOW
wpChatIcon