दिल्ली में तूफानी बारिश से बदला मौसम, 76 की रफ्तार से चलीं हवाएं, IMD ने 2-3-4 जून का जारी किया अलर्ट | Monsoon Latest Update Winds speed 76 KPH in Delhi 2-3-4 June IMD alert issued amid storm and heavy rain Forecast

0
10

चार जून तक दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो अगले चार जून तक दिल्ली एनसीआर में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है। इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अगले चार दिनों में हवाओं की रफ्तार 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। दो और तीन जून को दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी तेज आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तेज आंधी से हवाई उड़ाने प्रभावित

रविवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ हवाई उड़ाने भी प्रभावित होने की सूचना है। इसके साथ ही दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में धूलभरी आंधी के बाद बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों ने इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। मौसम विभाग की मानें तो रविवार शाम करीब पौने पांच बजे दिल्ली के प्रगति मैदान में हवा की रफ्तार 76 किलोमीटर प्रति घंटे नापी गई। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे जारी बुलेटिन में मौसम विभाग ने अगले एक घंटे के दौरान दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में मध्यम श्रेणी की बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें

नौतपा में मौसम का बड़ा उलटफेर, 48 घंटे तूफानी बारिश की चेतावनी, 50 जिलों के लिए अलर्ट जारी

दिल्ली में आंधी-तूफान ने बदला मौसम का मिजाज

इससे पहले शनिवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला था। जिसके बाद चिलचिलाती गर्मी में लोगों ने राहत की सांस ली थी। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि शनिवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने पलटी मारी। आसमान में काले बादल छाने के साथ ही धूलभरी आंधी चली। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दिल्ली के सफदरजंग में तूफानी हवा की रफ्तार 67 किलोमीटर प्रति घंटे रही। जबकि पालम स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इस दौरान दिल्ली में हवाओं की रफ्तार सबसे ज्यादा प्रगति मैदान में दर्ज की गई।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here