दिल्ली चुनाव में ‘‘आप’’ के कैंपेन सॉन्ग का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार होता है, हम इस सॉन्ग को लोगों को समर्पित करते हैं- केजरीवाल

HomePolitical PartiesAam Aadmi Partyदिल्ली चुनाव में ‘‘आप’’ के कैंपेन सॉन्ग का पूरे देश को बेसब्री...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का कैंपेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ लॉन्च कर दिया। यह कैंपेन सॉन्ग अरविंद केजरीवाल पर केंद्रित है। इस में सिर्फ काम की बातों का उल्लेख किया गया, जो अरविंद केजरीवाल ने करके दिखाया है और दोबारा सरकार में आने कद करने की गारंटी दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग का दिल्ली समेत पूरे देश के लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। आज हम इस सॉन्ग को देश के लोगों को समर्पित करते हैं। ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज़ है। गाली-गलौज पार्टी वालों को भी ये गाना पसंद आएगा। चाहें तो वो भी कमरा बंद करके इस पर थिरक सकते हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव दिल्ली के लोगों के लिए एक तरह से त्योहार की तरह होता है। हम लोग नाचते-झूमते और सेलिब्रेट करते हैं। इस पूरे चुनाव में दिल्ली समेत पूरे देश के लोगों को आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग का बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। कई महीनों से लोग इस कैंपेन सॉन्ग का इंतजार कर रहे थे। मेरे पास लोग फोन करके पूछ रहे थे कि आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग कब लॉन्च होगा। आज आम आदमी पार्टी का तीसरा गाना लॉन्च हुआ है। इसे पहले पहला गाना 2015 और दूसरा 2020 में आया था। अब तीसरा गाना 2025 में आज लॉन्च हो रहा है। हम लोग इस सॉन्ग को दिल्ली और देश के लोगों को समर्पित करते हैं।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग का खूब प्रचार कीजिए। इस गाने पर शादियों और बर्थ-डे पार्टियों में खूब बजाइए और उस पर डांस कीजिए। हमारे देश की एक गाली- गलौंज पार्टी है। मुझे भरोसा है कि उसे भी यह गाना पसंद आएगा। वह लोग भी चाहें तो अपने घर में कमरा बंद करके इस गाने को चलाकर थिरक सकते हैं। उन्हें कोई देख नहीं रहा है।अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज़ है। ये दिल्ली का गाना है। गाली-गलौज पार्टी वालों को भी ये गाना पसंद आएगा। वे भी कमरा बंद करके इस पर थिरक सकते हैं।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि फिर लाएंगे केजरीवाल …दिल्ली के आम आदमी की आवाज़ पर बना है “आप” का इलेक्शन सॉंग “फिर लाएंगे केजरीवाल।”वहीं, “आप” की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का ये कैंपेन सॉन्ग दिल्ली के हर आम आदमी के दिल की बात बयां करता है। 10 सालों में अरविंद केजरीवाल जी ने 2 करोड़ दिल्लीवालों का परिवार की तरह रखा ख्याल, इसलिए दिल्लीवाले “फिर लाएंगे केजरीवाल’।*’ फिर लाएंगे केजरीवाल’ गाना घर-घर तक पहुंचेगा, लोग अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे – संजय सिंह*आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ कैंपेन सॉन्ग तहलका मचाने वाला है। हमारा नारा था फिर लाएंगे केजरीवाल और इसी के ऊपर यह गाना बनाया गया है। मैं समझता हूं कि यह गाना घर-घर तक पहुंचेगा। यह गाना शादियों और पार्टियों में पहुंचेगा। लोग इसके ऊपर डांस करेंगे और नाचेंगे और झूमेंगे। साथ ही, लोग अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे।*हम जनता के साथ मिलकर फिर दिल्ली में सरकार बनाएंगे और जनता के लिए काम करेंगे- गोपाल राय*आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने आज पार्टी ने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। इसी थीम के साथ हमारा कैंपेन और तेज होगा। हम जनता के साथ मिलकर फिर से दिल्ली में सरकार बनाएंगे और जनता के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता को फिर से 24 घंटे और फ्री बिजली देंगे। हम फिर से मुफ्त और साफ पानी देंगे। फिर से स्कूल और अस्पताल अच्छे बनाएंगे। मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। महिलाओं की बसों में यात्रा फिर से मुफ्त करेंगे। बुजुर्गों को फिर से मुफ्त तीर्थयात्रा कराएंगे। कच्ची कॉलोनियों में फिर से सड़कें बनवाएंगे। हमने जो भी काम किए थे, उसे भी करेंगे और नए काम भी करेंगे। दिल्ली की माताओं-बहनों को सम्मान राशि देंगे, बुजुर्गों का मुफ्त इलाज कराएंगे। हम जो काम कर रहे थे, उन्हें फिर से करेंगे। हम जनता के लिए और भी काम करेंगे। इसलिए दिल्ली के दिल में ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ है।*2015 में जब हमने ‘पांच साल केजरीवाल’ सॉन्ग को लॉन्च किया तो डीजे पर यह गाना खूब बजता था- सौरभ भारद्वाज*इस दौरान ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हम अपनी पार्टी के इलेक्शन सॉन्ग का लॉन्च कर रहे हैं। 2015 में जब हमने ‘पांच साल केजरीवाल’ सॉन्ग को लॉन्च किया तो शायद ही कोई ऐसी शादी होती थी जिसमें डीजे पर यह गाना नहीं बजता था। अपनी इतनी लंबी जिंदगी और 10-12 साल की राजनीति में मैं नहीं जानता कि किसी शादी में डीजे पर किसी राजनीतिक दल का थीम सॉन्ग चलता हो। मगर मैं यह जानता हूं कि अगर आम आदमी पार्टी का गाना ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ आज लॉन्च होगा और कल से जितनी भी शादियां और रिसेप्शन होंगे उसमें डीजे में यह गाना सुनने में आ जाएगा। इस गाने को हमारे लोगों ने खुद बनाया है और इसके लिए सारे छोटे-बड़े काम किए हैं। यह ऐसे गानों में आता है कि जिसे डांस भी नहीं आता होगा तो इसको सुनकर उसे लगेगा कि थोड़ा बहुत डांस तो कर लिया जाए। यह ऐसा गाना है जिस पर हमारे हिंदुस्तानी डांसर, महिलाएं और सब डांस कर सकते हैं। यह गाना आम आदमी के डांस के लिए बना है। *केजरीवाल पर केंद्रित कैंपेन सॉन्ग में है सिर्फ काम की बातें*आम आदमी पार्टी का कैंपेंन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर केंद्रित है। इस में सिर्फ काम की बातों का उल्लेख किया गया, जो अरविंद केजरीवाल ने करके दिखाया है और करने की गारंटी दी। इस गाने में महिलाओं, युवाओं, बच्चों, गरीबों, ऑटोवालों समेत हर वर्ग को स्थान दिया गया। गाने में बिजली, पानी मुफ्त रखने की बात कही गई है। कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य और शिक्षा का ध्यान रखते हैं, दिल्ली का ख्याल रखते हैं। गाने के जरिए बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल तमाम बाधाओं के बावजूद दिल्ली के लोगों का एक भी काम नहीं रूकने देते हैं। बाकी सारे लोग झूठ फैलाते हैं। दिल्ली की जनता का काम करने और दुनिया में दिल्ली का नाम करने वाले का नाम केजरीवाल है। अरविंद केजरीवाल सड़कें और फ्लाईओवर बनाते हैं और उसमें भी पैसे बचाते हैं। गाने में महिलाओं को 2100 रुपए का सम्मान देने और बुजुर्गों के इलाज की गारंटी का भी जिक्र है।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon